बार‍िश में सांप घुसने का मंडरा रहा है खतरा? ये 5 चीजें घर के बाहर लगा दें, जहरीले सांप-बिच्छू फटकेंगे भी नहीं

Snake Repellent: यहां हम आपको एक बेहद आसान तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर से सांप या बिच्छू को दूर रख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घर से कैसे दूर रखें सांप?

Snake Repellent: बारिश के मौसम में घर के अंदर सांप-बिच्छू घुसने का खतरा बढ़ जाता है. इस मौसम में खासकर सांप खेतों, झाड़ियों या नमी वाली जगहों से निकलकर सूखी और सुरक्षित जगह ढूंढते हैं. ऐसे में इन्हें लेकर सावधानी बरतना जरूरी हो जाता है. इसी कड़ी में यहां हम आपको एक बेहद आसान तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर से सांप या बिच्छू को दूर रख सकते हैं. 

पेशाब में बदबू आने का क्या मतलब है? डॉक्टर ने बताया कैसी स्मेल आने पर तुरंत करानी चाहिए जांच

क्या है ये खास तरीका?

बता दें कि कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं, जो प्राकृतिक रूप से सांपों को दूर रखने का काम करते हैं. यानी अगर इन पौधों को आप अपने घर के आसपास या गार्डन में लगा लें, तो ये सांपों से 'सुरक्षा कवच' की तरह काम करेंगे. आइए जानते हैं ऐसे 5 पौधों के बारे में-

तुलसी (Holy Basil)लेमन ग्रास (Lemongrass)

लेमन ग्रास की महक सांपों के लिए बहुत तीखी होती है. यह पौधा सांपों को दूर रखने के साथ-साथ मच्छरों और कीड़ों को भी भगाता है. इसकी देखभाल करना भी आसान होता है और यह देखने में भी सुंदर लगता है. ऐसे में आप अपने घर में लेमन ग्रास के पौधे लगा सकते हैं.

नागदौन (Wormwood)

नागदौन एक जड़ी-बूटी है, जिसकी तेज गंध भी सांपों को सहन नहीं होती. इसका पौधा ज्यादा बड़ा नहीं होता है, ऐसे में आप इसे छोटे-छोटे गमलों में भी लगा सकते हैं. 

मोगरा (Jasmine)

मोगरा की खुशबू घर को महकाने का काम करती है. हालांकि, सांपों को यह खुशबू पसंद नहीं होती और वे इससे दूर भागते हैं. ऐसे में आप अपने घर में ये पौधा लगा सकते हैं.

Advertisement
आक (Calotropis)

इन सब से अलग आप आक का पौधा घर में लगा सकते हैं. हालांकि, इसे लगाते समय सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि इसके दूध जैसे रस से त्वचा को नुकसान हो सकता है. अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो इस पौधे को उनकी पहुंच से दूर रखें. 

इस तरह अपने घर में 5 पौधे लगाकर आप सांपों से नेचुरल सुरक्षा कवच तैयार कर सकते हैं. ये पौधे न सिर्फ आपको सांपों से बचाएंगे, बल्कि आपके घर को हराभरा और खुशबूदार रखने में भी मदद करेंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Amoeba Death Case: दिमाग को खाने वाला अदृश्य कीड़ा, नाक के रास्ते देता है मौत
Topics mentioned in this article