इस पौधे से दूर रहते हैं मच्छर, घर में लगा लिया तो एक भी नहीं भटकेगा आसपास, आज ही ले आएं खरीदकर

Best plant to keep mosquitoes away: यहां हम आपको एक बेहद आसान सा नुस्खा बता रहे हैं. ये नुस्खा पूरी तरह से नेचुरल है यानी खुद को मच्छरों और इनके कारण होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए आपको किसी हार्श केमिकल की जरूरत नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घर से कैसे दूर रखें मच्छर?

Mosquito Remedies: बरसात के मौसम में छोटे-छोटे कीड़े-मकौड़े बड़ा परेशान करते हैं. खासकर इस मौसम में मच्छरों का आंतक काफी बड़ जाता है. शाम होते ही मच्छरों का झुंड घर में घुस जाता है और चैन से बैठना तक मुश्किल कर देता है. इसके अलावा मच्छरों से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में मच्छरों से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसके लिए यहां हम आपको एक बेहद आसान सा नुस्खा बता रहे हैं.  ये नुस्खा पूरी तरह से नेचुरल है यानी खुद को मच्छरों और इनके कारण होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए आपको किसी हार्श केमिकल की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं इसके बारे में-

35 की उम्र के बाद तेजी से गिर रहे हैं बाल और दिखने लगी है स्कैल्प? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने कहा- 4 काम कर लें, 14 दिनों में दिखेगा फर्क

घर से कैसे दूर रखें मच्छर? 
 

इसके लिए आप अपने घर में लेमनग्रास का पौधा लगा सकते हैं. ये पौधा आपको बाजार में बड़ी ही आसानी से और बेहद सस्ते दाम पर मिल जाएगा.

लेमनग्रास से कैसे दूर रहते हैं मच्छर?

दरअसल, लेमनग्रास के पौधे में नींबू जैसी खुशबू होती है. इसकी खुशबू जितनी हमें अच्छी लगती है, मच्छर उतना ही इससे दूर भागते हैं. इसके अलावा लेमनग्रास के पौधे में सिट्रोनैला ऑयल (Citronella Oil) पाया जाता है. ये एक प्राकृतिक कीट-रोधी (Insect Repellent) माना जाता है.

कुछ शोध के नतीजे भी बताते हैं कि सिट्रोनैला ऑयल मच्छरों को भटकाने और भगाने में कारगर होता है. जर्नल ऑफ वेक्टर इकोलॉजी में छपी एक स्टडी के मुताबिक, सिट्रोनैला ऑयल की खुशबू मच्छरों के लिए भ्रम पैदा करती है, जिससे वो इंसानों को सूंघ नहीं पाते हैं और इस तरह उन्हें काट भी नहीं पाते हैं.

कहां लगाएं ये पौधा?

इसे आप गमले में या जमीन पर दोनों जगह लगा सकते हैं. वहीं, लेमनग्रास के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है. ये पौधा धूप में अच्छा बढ़ता है, साथ ही इसे हर दो दिन में केवल एक बार पानी देना काफी होता है. इन सब से अलग ये पौधा देखने में भी काफी अच्छा लगता है.

और भी हैं कई फायदे

लेमनग्रास मच्छरों को दूर रखने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. इसकी पत्तियों से चाय बनाई जाती है, जो पाचन और सर्दी-जुकाम में फायदेमंद होती है. इन सब से अलग ये घर की हवा को शुद्ध करता है और वातावरण में ताजगी भरता है.

Advertisement

ऐसे में अगर आप मच्छरों और कीड़ों से परेशान हैं तो रासायनिक स्प्रे और कॉइल्स की जगह लेमनग्रास पौधे घर में लगा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: August में आई आफत, क्या September में बाढ़ मचाएगी तबाही? | Weather | Dekh Raha Hai India