डैंड्रफ को जड़ से कैसे खत्म करें? एक्सपर्ट ने बताया दही में मिलाकर लगाएं यह एक मसाला, स्कैल्प की हो जाएगी सफाई

What Is The Best Cure For Dandruff: डैंड्रफ का रामबाण इलाज जानना चाहते हैं तो यहां बताया एक्सपर्ट का नुस्खा आपके बेहद काम आएगा. जानिए दही में क्या मिलाकर बालों पर लगाने से डैंड्रफ का खात्मा हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Roosi Se Chhutkara Kaise Payein: यहां जानिए डैंड्रफ को जड़ से कैसे खत्म करें.

Dandruff Home Remedies: सिर पर दिखने वाली रूसी से स्कैल्प गंदी नजर आने लगती है. इस डैंड्रफ पर हल्का सा हाथ भी लग जाए तो यह झड़कर कंधों पर गिरने लगता है और व्यक्ति को शर्मिंदगी का पात्र बनना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी डैंड्रफ (Dandruff) से परेशान है, डैंड्रफ का रामबाण इलाज ढूंढ रहे हैं और स्कैल्प को साफ करना चाहते हैं तो न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा की बताई एक होम रेमेडी (Home Remedy) आपके काम आ सकती है. इस घरेलु नुस्खे को किरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जानिए इस नुस्खे के बारे में.

2 घंटे में शादी करनी है अटेंड तो शीट मास्क के ऊपर लगा लें यह एक चीज, स्किन डॉक्टर ने कहा चेहरे पर आ जाएगा इंस्टेंट ग्लो

डैंड्रफ को जड़ से कैसे खत्म करें | How To Cure Dandruff Permanently

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही (Curd) का नुस्खा आजमाया जा सकता है. 3 से 4 चम्मच दही में थोड़ा मेथी का पाउडर (Methi Powder) मिला लें. इस पेस्ट को 3 से 4 घंटे तक भीगने दें और उसके बाद सिर पर लगा लें. इसे जड़ों से सिरों तक अच्छे से लगाने के बाद धोकर हटा लें. इस हेयर मास्क से सिर पर जमा डैंड्रफ हट जाता है और स्कैल्प की अच्छी सफाई हो जाती है.

कितनी देर लगाकर रखें यह हेयर मास्क

दही के इस हेयर मास्क (Curd Hair Mask) को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. इससे सिर की अच्छी सफाई हो जाती है और स्कैल्प पर जमा बिल्ड अप भी हट जाता है. इसे लगाने के बाद शैंपू से धोकर हटा लें. इससे 2 हफ्तों में डैंड्रफ पूरी तरह से सिर से हट जाएगा.

सेब का सिरका भी आता है काम

सिर से रूसी (Roosi) का सफाया करने के लिए सेब का सिरका काम आ सकता है. सेब के सिरके से स्कैल्प का पीएच लेवल बैलेंस होता है. इस नुस्खे को आजमाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और इससे दोगुनी मात्रा में पानी लेकर मिला लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद धोकर हटा लें. इससे सिर की अच्छी सफाई होती है और डैंड्रफ हट जाता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sonia Gandhi पर वार, Rahul Gandhi पर पलटवार...अनुराग ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Topics mentioned in this article