Valentine's Day: फरवरी का महीना आते ही हर तरफ वैलेंटाइंस डे की बातें होने लगती हैं. लोगों को वैलेंटाइन वीक के हर एक दिन के बारे में जानना बेहद दिलचस्प होता है और कपल्स को इन दिनों में एकदूसरे को गिफ्ट्स वगैरह देने भी बेहद अच्छे लगते हैं. ऐसे में वैलेंटाइंस के मौके पर कई तरह के डेटिंग ट्रेंड्स भी चल पड़ते हैं. ऐसा ही एक ट्रेंड है माइक्रोमैंसिंग. यह डेंटिंग का एक ऐसा ट्रेंड (Dating Trend) है जिसे नए कपल्स आजमा रहे हैं. एक समय था जब कपल्स अपना प्यार व्यक्त करने के लिए बड़े-बड़े काम करते हैं, बड़े गिफ्ट्स देते हैं या फिर कुछ एक्स्ट्रा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन माइक्रोमैंसिंग (Micromancing) में यह सब बहुत छोटे लेवल पर होता है लेकिन कम भी ज्यादा लगने लगता है.
क्या है माइक्रोमैंसिंग | What Is Micromancing
माइक्रोमैंसिंग का मतलब है एक ऐसा रिलेशनशिप जिसमें छोटे-छोटे जेस्चर्स, छोटी डिटेल्स और मूमेंट्स मैटर करते हैं. इसमें बहुत बड़ा कुछ करने के बजाय कपल्स एकदूसरे के लिए ऐसी छोटी-छोटी चीजें करते हैं जो एकदूसरे को खुशी देती हैं. ये सरप्राइज ब्रेक्स हो सकते हैं, प्यार भरे मैसेजेस हो सकते हैं या फिर मूवी नाइट्स पर जाना, लास्ट मिनट डेट्स या साथ में चाय बनाना भी हो सकता है. मकसद होता है छोटी-छोटी चीजों में प्यार ढूंढ लेना.
आजकल का जमाना वायरल होने का जमाना है. सभी चाहते हैं कि उनका पार्टनर उन्हें अगर प्रपोज भी कर रहा है तो किसी आलीशान से दिखने वाले रेस्टोरेंट में करे या फिर किसी ऐसी डेस्टिनेशन पर जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा सकें. माइक्रोमैंसिंग इन सब चीजों से आपको फ्री करती है. इसमें आपको स्लो डाउन होने का और ब्रेक लेना का मौका मिलता है. इसमें आप छोटे-छोटे पलों में भी बड़ी-बड़ी खुशियां ढूंढ सकते हैं. आप सोशल मीडिया के लिए पोस्ट नहीं ढूंढते बल्कि अपने पार्टनर के साथ जो वक्त बिताया जा रहा है बस उसी पर ध्यान देते हैं.
माइक्रोमैंसिंग को बहुत से लोग लो एफर्ट (Low Effort) वाला या बेयर मिनिमम वाला डेटिंग ट्रेंड बता रहे हैं. कुछ का यह भी कहना है कि माइक्रोमैंसिंग मॉडर्न रिलेशनिशिप्स के लिए अच्छी है जिसमें एक बार में कुछ बहुत बड़ा करने के बजाय कपल्स हर दिन छोटी-छोटी खुशियों को एंजॉय करते हैं. इसमें व्यक्ति को बहुत बड़ा फूलों का गुलदस्ता नहीं भेजना होता बल्कि एक गुलाब भी अपना प्यार जाहिर करने के लिए काफी होता है.
Rose Day 2025: आज है वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज़ डे, जानिए किस रंग के गुलाब का क्या है मतलब