Gita Gopinath का अर्थशास्त्र ही नहीं बल्कि फैशन गेम भी है टॉप नॉच, ऑफिस जाने वाली लड़कियां गीता के इन लुक्स से ले सकती हैं आइडिया

Gita Gopinath Looks: इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. ऐसे में यहां गीता के कुछ बेस्ट लुक्स दिए जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको भी लगेगा कि गीता किसी फैशन इंफ्लुएंसर से कम नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gita Gopinath के लुक्स आपको भी आएंगे बेहद पसंद.

Gita Gopinath: गीता गोपीनाथ इंडियन अमेरिकन इकोनॉमिस्ट हैं. गीता इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से अगस्त में अपना पद छोड़ने जा रही हैं. गीता IMF में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी अधिकारी हैं. शिक्षा जगत में अपनी जड़ों की ओर लौट रही गीता गोपीनाथ अर्थशास्त्र की प्रोफेसर के रूप में एकबार फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) लौट रही हैं. गीता अर्थशास्त्र में तो महारात रखती ही हैं लेकिन गीता सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. गीता कभी अपने काम के बारे में पोस्ट करती हैं तो कभी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती हैं. लेकिन, अपने हर एक पोस्ट में गीता बेहद फैशनेबल नजर आती हैं. गीता के लुक्स (Gita Gopinath Looks) चाहे कैजुअल हों या फेस्टिव, हर एक लुक में गीता बेहद स्टाइलिश दिखती हैं. यहां गीता के ऐसे ही कुछ बेस्ट फॉर्मल लुक्स (Formal Looks) दिए जा रहे हैं जिन्हें आप भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं और ऑफिस पहनकर जा सकती हैं.

Saiyaara स्टार Ahaan Panday के ये 5 स्टाइलिश लुक्स हैं सुपर कूल, तीसरी फोटो में एक्टर दिख रहे हैं सबसे स्मार्ट

गीता गोपीनाथ के बेस्ट फॉर्मल लुक्स | Best Formal Looks Of Gita Gopinath

ब्लेजर के साथ कम ही लोग चेकर्ड शर्ट को स्टाइल करते हैं और अच्छे लगते हैं. इन्हीं लोगों में से एक हैं गीता गोपीनाथ. अपने इस लुक में गीता ने ब्लैक पैंट्स, ब्लेजर और ब्लू-वाइट स्ट्राइप्स वाली येलो शर्ट को एकसाथ स्टाइल किया है. गीता का यह लुक कूल भी लग रहा है और बेहद स्टाइलिश भी.

फॉर्मल लेकिन बेहद स्टाइलिश कुछ पहनना चाहती हैं तो गीता के इस लुक पर नजर डालें. वाइट पैंट्स के साथ गीता ने डार्क ग्रीन शर्ट पहनी है. साटिन की यह शर्ट गीता पर अच्छी लग रही है. गीता ने इस लुक से साथ कुछ खास एक्सेसरी कैरी नहीं की है, लेकिन आप चाहे तो इस लुक को एक्सराइज कर सकती हैं और साथ में गोल्डन इयररिंग्स, वॉच या ब्रेसलेट पहन सकती हैं.

Advertisement

ब्लैक एंड वाइट चेकर्ड शर्ट के साथ बर्गंडी ब्लेजर और पैंट्स अच्छा कोंबिनेशन (Formal Combination) है. लुक को कंप्लीट करने के लिए गीता ने पैंट्स पर बेल्ट लगाई है. इसके अलावा कानों में लंबे डैंगलिंग इयररिंग्स पहने हैं और मिनिमल मेकअप किया है.

Advertisement

ऑफिस में अगर कभी कोई ड्रेस पहनकर जाने का मन करे तो गीता की तरह फॉर्मल ड्रेस पहन सकते हैं. गीता ने IMF की एक मीटिंग में इस बटर येलो फॉर्मल ड्रेस को पहना था. इस ड्रेस में गीता बेहद स्टाइलिश तो दिख ही रही हैं साथ ही गीता की स्किन भी ड्रेस के इस कलर से ग्लो कर रही है.

Advertisement

गीता के बेस्ट लुक्स में से एक है यह लुक. G20 साउथ अफ्रीका फाइनेंस मिनिसटर्स और सीबी गवर्नर्स की मीटिंग में गीता इस लुक में पहुंची थीं. गीता ने ब्लैक फॉर्मल पैंट्स के साथ ब्लैक टॉप कैरी किया है और ऊपर से जैकेट कैरी किया है. गीता का मल्टी थ्रेड वाला यह जैकेट पूरे लुक को परफेक्ट बना रहा है. गीता ने वॉच, इयररिंग्स और ब्लैक शूज के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: भारत में जातीय हिंसा भड़काना चाहता है America? | Donaldo Trump | Peter Navarro
Topics mentioned in this article