गूलर की छाल, पत्तियां और फूल सेहत को पहुंचाते हैं बहुत फायदे, यहां जानिए कैसे

Wild fig benefits : गूलर में विटामिन, मिनरल्स के अलावा आयरन, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसके कारण इसका इस्तेमाल कई सेहत संबंधी परेशानियों में किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गूलर के फल का सेवन आप पेट दर्द (stomach pain) से राहत पाने के लिए कर सकते हैं.

Gular ke labh : गूलर एक ऐसा फल है जिसका जिक्र आयुर्वेद में भी है. इसके फल को अंग्रेजी में वाइल्ड फिग (Wild fig) कहते हैं. वहीं, हिन्दी में जंगली अंजीर, जंगली गूलर, बेडू, दादुरी, कठगूलर और पगवारा के नाम से जाना जाता है. इसमे विटामिन, मिनरल्स के अलावा आयरन, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसके कारण गूलर का इस्तेमाल कई सेहत संबंधी (Gular in health issue) परेशानियों में किया जाता है. आज इस लेख में हम आपको बताएंगे इसकी छाल, पत्तियां और फूल कैसे आपके सेहत को लाभ पहुंचाने का काम करते हैं.

आंखों के नीचे की त्वचा लगी है लटकने तो अब से फॉलो करें यह Eye care routine

गूलर के स्वास्थ्य लाभ हैं?

  • गूलर के दूध की 10 से 20 बूंद पानी में मिलाकर बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को पीला दीजिए, इससे लाभ मिलता है. वहीं, इसके दूध को मस्सों पर लगाने से दब जाते हैं. 

  • वहीं, मुंह के छालों (mouth ulcer) से राहत पाने के लिए आप गूलर की छाल से बने 250 मिली काढ़ा में 3 ग्राम कत्था व 1 ग्राम फिटकरी मिलाकर कुल्ला करें. इससे आपको कुछ देर में राहत मिलेगी. 

  • गूलर के फल का सेवन आप पेट दर्द (stomach pain) से राहत पाने के लिए कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर से जरूर राय मशविरा करें. 

अपने अंदर नजर आएं यह बदलाव तो समझ जाइए खुद से नहीं हैं आप खुश

  • अगर आपको पेशाब की परेशानी है तो 2 पके फल इसके खाने से इससे निजात मिल सकती है. लेकिन इसमें डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिए. इसके अलावा आप गूलर के फूल का सेवन डायबिटीज में कर सकते हैं. ब्लड शुगर कंट्रोल करने में आसानी होगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की जयंती पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article