माता-पिता के पास कौन से तीन सबसे महत्वपूर्ण गुण होने चाहिए, पीडियाट्रिशियन ने बताई अच्छे पैरेंट्स की क्वालिटी

Qualities Of An Ideal Parent: क्या आपको पता है कि कौनसे गुण माता-पिता में जरूर होने चाहिए. बच्चों के डॉक्टर ने बताए ऐसे गुण जो अच्छे पैरेंट्स की पहचान होते हैं. क्या आप में हैं ये खास क्वालिटीज?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Parenting Skills: क्या एक आदर्श माता पिता बनाता है, जानिए यहां.

Qualities Of A Good Parent: माता-पिता अपने बच्चे को बेस्ट परवरिश देना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि उनका बच्चा हमेशा खुश रहे, जिंदगी में आगे बढ़े, सफलता उसके कदम चूमे और हर मुश्किल को पार करने की उसमें क्षमता हो. लेकिन, पैरेंट्स बच्चे की बेहतरी तो देखते हैं लेकिन अपनी अच्छी-बुरी आदतों का जायजा नहीं लेते हैं. लेकिन, पैरेंट्स को यह समझना जरूरी है कि उनकी आदतें और गुण (Qualities) बच्चों पर अत्यधिक प्रभाव डालते हैं. ऐसे बहुत से गुण हैं जो बच्चों में पैरेंट्स को देखने भर से ही आ जाते हैं. इसी बारे में बता रहे हैं पीडियाट्रिशियन डॉ. अंकुर गुप्ता. डॉक्टर ने ऐसे गुण बताए हैं जो हर पैरेंट में होने ही चाहिए. आप भी जानिए कौनसी हैं ये क्वालिटीज.

दीवार पर बच्चे ने कर दी है चित्रकारी तो टूथपेस्ट में इस एक चीज को मिलाकर बनाएं पेस्ट, वॉल क्लीन हो जाएगी तुरंत

माता-पिता के पास कौन से तीन सबसे महत्वपूर्ण गुण होने चाहिए | 3 Qualities Every Parent Should Have

शांत रहने का गुण

जो पैरेंट्स शांत यानी काल्म (Calm) होते हैं, कूल होते हैं और हर छोटी-बड़ी बात पर गुस्सा नहीं करते उनके बच्चों में भी ये क्वालिटीज देखने को मिलती हैं. शांत पैरेंट्स बेहतर तरह से बच्चों की भावनाओं को और बातों को सुनते हैं और बच्चे ऐसे माता-पिता से कुछ भी कहने से घबराते नहीं हैं.

Advertisement
रोल मोडल बनने का गुण

बच्चे अपने पैरेंट्स को खूब ऑब्जर्व करते हैं. ऐसे में पैरेंट्स की अच्छी-बुरी हर आदत बच्चे में आ सकती है. इसीलिए पैरेंट्स को बच्चों के लिए अच्छा रोल मॉडल (Role Model) बनना चाहिए. फोन में लगते हुए खाना ना खाना और बच्चों के सामने लड़ाई-झगड़ा ना करने की आदत पैरेंट्स में होनी जरूरी है.

Advertisement
कम्यूनिकेशन अच्छी होने का गुण

पैरेंट्स में एक गुण जो जरूर होना चाहिए वो है बात सुनने और अपनी बात रखने का गुण. अच्छे पैरेंट्स (Good Parents) वही होते हैं जो साफ और सही शब्दों में अपनी बात को बच्चों के सामने रखते हैं और साथ ही बच्चे उनसे जो कुछ कह रहे हैं उसे सुनते भी हैं. जहां माता-पिता और बच्चों के बीच कम्यूनिकेशन गैप आ जाता है वहां परेशानियां बढ़ती हैं. बच्चे अपने ही माता-पिता से खुलकर बात नहीं कर पाते हैं.

Advertisement
पैरेंट्स के बुरे गुण कौनसे होते हैं (Bad Qualities Of a Parent)
  1. बच्चे को बात-बात पर डांटना एक ऐसा गुण है जो बुरे माता-पिता (Bad Parents) की पहचान होता है.
  2. अपने ही बच्चे की जिंदगी में कम या फिर ना के बराबर रुचि दिखाना.
  3. बच्चों के सामने लगातार फोन चलाना और खाना खाते समय भी बच्चे से बात करने के बजाय फोन में लगे रहना.
  4. बच्चों के लिए एक बुरा रोड मॉडल बनना और दूसरों का सम्मान ना करना. 
  5. बच्चे के सामने चिल्लाना, चीखना, लड़ना और बेइमानी करना.
  6. बच्चे के सामने झूठ बोलना पैरेंट्स की सबसे बुरी आदतों में से एक है.
  7. बच्चे की बात ना सुनना और हर समय उसपर अपनी बात थोपने की कोशिश करना.
  8. बच्चे को प्यार ना जताना. इससे बच्चा खुद को कमतर समझता है, उसकी मेंटल हेल्थ पर प्रभाव पड़ता है.
  9. अपने बच्चे की तुलना किसी और से करना. इससे बच्चे का कोंफिडेंस कम होता है.
  10. बच्चे के साथ बिल्कुल भी समय ना बिताना.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar पर बयान देकर चर्चा में आए Upendra kushwaha ने NDTV पर कही ये बड़ी बात | Exclusive
Topics mentioned in this article