नाभि में लौंग का तेल डालने से क्या फायदे मिलते हैं? आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानें किन लोगों को जरूर करना चाहिए यह

Navel Oiling: वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रताप चौहान बताते हैं, नाभि में लौंग का तेल डालकर मसाज करने से एक साथ कई फायदे मिल सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इन फायदों के बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नाभि में लौंग का तेल डालने से क्या होता है?

Nabhi Mein Laung Ka Tel Lagane Ke Fayde: आयुर्वेद में नाभि में तेल लगाने के कई फायदे बताए गए हैं. इसे 'पेचोटी विधि' कहा जाता है. आयुर्वेद के मुताबिक, नाभि शरीर का ऐसा केंद्र है, जहां से पूरे शरीर के कई तंत्रों को संतुलित किया जा सकता है. मामले को लेकर NDTV संग हुई खास बातचीत के दौरान जिवा आयुर्वेद के निदेशक और वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रताप चौहान ने बताया, खासकर नाभि में लौंग का तेल डालकर मसाज करने से एक साथ कई फायदे मिल सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इन फायदों के बारे में-

Yoga एक्सपर्ट ने लगातार 1 महीने तक सुबह मलासन में बैठकर पिया पानी, असर देखकर आप भी शुरू कर देंगे ऐसा करना

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉ. प्रताप चौहान बताते हैं, लौंग एक शक्तिशाली औषधीय मसाला है, जिसका उपयोग आयुर्वेद में वात और कफ विकारों को संतुलित करने के लिए किया जाता रहा है. लौंग का तेल विशेष रूप से अपने एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और वातहर गुणों के लिए जाना जाता है. इसकी गर्म प्रकृति शरीर की सुस्ती को कम करती है और रक्त संचार को बेहतर बनाती है. जब आप इस तेल को नाभि में लगाते हैं, तो यह शरीर के भीतरी अंगों तक पहुंचकर अपना प्रभाव डाल सकता है.

नींद की गुणवत्ता में सुधार

आयुर्वेदाचार्य के मुताबिक, अगर आपको रात में नींद नहीं आती है या बार-बार नींद टूटती है, तो यह प्रयोग कारगर हो सकता है. लौंग का तेल नाभि में डालने से नर्वस सिस्टम पर शांत प्रभाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव कम होता है और नींद बेहतर होती है. 

पाचन को मिल सकती है राहत

नाभि को आयुर्वेद में 'नाभि चक्र' कहा गया है, जो पाचन अग्नि यानी डाइजेस्टिव फायर का केंद्र होता है. लौंग के तेल की गर्म प्रकृति पाचन को सक्रिय करती है और गैस, अपच, या पेट फूलने जैसी समस्याओं से राहत दिला सकती है. 

पीरियड्स पेन होता है कम

नाभि में लौंग का तेल डालकर हल्की मसाज करने से पेट दर्द और पीरियड्स के दौरान होने वाली ऐंठन से राहत मिल सकती है. आयुर्वेदाचार्य बताते हैं,  इसकी वातशामक प्रकृति पेट की मांसपेशियों को आराम पहुंचा सकती है, जिससे थोड़ी राहत मिलती है.

Advertisement
इन बातों का रखें ध्यान 

डॉ. प्रताप चौहान बताते हैं, तमाम फायदों के बावजूद लौंग का तेल बहुत तीव्र होता है. ऐसे में इसे कभी भी सीधे त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए. आप इसे नारियल तेल में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, 1–2 बूंद से अधिक न डालें और पहले पैच टेस्ट कर लें. बच्चों, गर्भवती महिलाओं और संवेदनशील त्वचा वालों को बिना एक्सपर्ट की सलाह के इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: कितने सुरक्षित हैं पहाड़ी शहर, आपके हर सवाल का जवाब यहां है | Dharali
Topics mentioned in this article