Weight Loss Diet: इन 6 फूड कॉम्बिनेशन से बढ़ता है वजन, पतले होना चाहते हैं तो कभी ना खाएं इन्हें एकसाथ 

Worst Food Combinations: ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें साथ खाने पर शरीर का वजन तेजी से बढ़ने लगता है. अगर आप भी ऐसे ही फूड कोंबिनेशन खाते हैं तो संभल जाइए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Weight Gain Food: इन चीजों को साथ खाने पर बढ़ सकता है वजन. 

Weight Loss: आप बहुत दिनों से वजन घटाने की जद्दोजहद में लगे हैं लेकिन फिर भी वजन नहीं घट रहा है तो इसका एक कारण आपका गलत खानपान हो सकता है. जिम में घंटों पसीना बहाने के बाद भी लोगों का वजन सिर्फ इस वजह से नहीं घटता क्योंकि वे अपने खानपान (Diet) पर ध्यान नहीं देते हैं. आप भी इन्हीं लोगों में से हो सकते हैं. असल में ऐसे कई फूड कोंबिनेशन (Food Combinations) हैं जिन्हें खाने पर शरीर का वजन तेजी से बढ़ता है. इन्हें आप वजन कम (Weight Loss) करने में बाधा बनने वाले सबसे बेकार फूड कोंबिनेशन भी कह सकते हैं. आइए जानें ये फूड कौनसे हैं. 


वजन बढ़ाने वाले फूड कोंबिनेशन | Food Combination That Make You Gain Weight 

ड्रिंक्स के साथ फल 

फल खाना सेहत के लिए यूं तो बेहद अच्छा होता है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि फलों को किसी तरह की ड्रिंक्स के साथ नहीं खाना चाहिए. नारियल पानी, चाय और कॉफी आदि को फलों (Fruits) के साथ खाने पर पाचन भी बिगड़ सकता है. 

रोटी और चावल 

बिलकुल सही पढ़ा आपने, रोटी और चावल को साथ नहीं खाना चाहिए. रोटी और चावल दोनों ही हमारी भारतीय थाली का अहम हिस्सा हैं लेकिन यह दोनों ही पूर्ण अनाज हैं जिस चलते इन्हें साथ में खाना वजन को बढ़ाने (Weight Gain) का कारण बन सकता है. 

Advertisement

नमक और दूध 

दूध या दूध से बने पेय पदार्थों के साथ नमक वाली चीजें जैसे चिप्स या नमकीन आदि खाने पर पेट खराब हो सकता है. यह सेहत के लिए भी अच्छा नहीं है इसलिए इन्हें साथ खाने से पूरी तरह परहेज करना चाहिए.

Advertisement

टमाटर और आलू 


टमाटर और आलू मिलाकर हमारे घरों में कई सब्जियां बनाई जाती हैं पर डाइटीशियन की मानें तो स्टार्च वाले फूड टमाटर के साथ खाने पर बेली फैट (Belly Fat) बढ़ा सकते हैं. इन्हें साथ खाने पर आपकी तोंद बाहर आ सकती है. 

Advertisement

खाना और मीठा 

खाने के बाद कुछ मीठा हो जाए जैसी बातें तो खूब कही जाती हैं, लेकिन ऐसा सचमुच करने पर आपका वजन बढ़ने में देर नहीं लगती. इसलिए आपको खाना खाने के कुछ देर बाद ही डिजर्ट खाने के बारे में सोचना चाहिए. 

Advertisement

चाय के साथ स्नैक्स 

चाय के साथ में जबतक स्नैक्स (Snacks) ना परोसे जाएं तबतक मजा ही नहीं आता. अगर आप भी स्नैक्स के बिना चाय नहीं पीते तो आपके वजन ना घटने की एक वजह तो यही हो सकती है. दूसरा, वजन घटाने के लिए चाय से दूरी बनाना भी बेहतर है क्योंकि इससे पेट फूलने और एसिडिटी की दिक्कत भी हो सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

करण जौहर का बर्थडे बना सितारों का जमावड़ा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: 'कांग्रेस अपने साथ-साथ दूसरों को..' NDA की प्रचंड जीत के बाद JP Nadda
Topics mentioned in this article