घटाना चाहते हैं शरीर का वजन तो आज से ही शुर कर दीजिए ये 5 एक्सरसाइज करना, Weight Loss हो जाएगा बूस्ट 

Weight Loss Exercises: वजन कम करने के लिए आप रोजाना इन एक्सरसाइज को कर सकते हैं. पूरे शरीर के वजन पर इनका असर नजर आता है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Fat Burning Exercises: फिट होने के लिए इन एक्सरसाइज को बना लीजिए अपने वर्कआउट का हिस्सा. 

Weight Loss: बात जब वजन घटाने की आती है तो ऐसी कई एक्सरसाइज हैं जो अच्छी साबित होती हैं. शरीर का वजन (Bodyweight)  कम करने में इन एक्सरसाइज का अच्छा असर नजर आता है जिस चलते इन्हें रोजाना करने पर वजन घटने लगता है. पेट की चर्बी (Belly Fat) घटाना सबसे मुश्किल लगता है, लेकिन यहां उन एक्सरसाइज के बारे में बताया गया है जो पूरे शरीर के फैट को टार्गेट करती हैं. आइए जानें फैट बर्न (Fat Burn) करने के लिए किस तरह किया जाए वर्कआउट. 

इस एक सूखे मेवे में पाए जाने वाला प्रोटीन Weight Loss करने में है मददगार, वजन घटाने के लिए इस तरह खाएं यह Dry Fruit


वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज | Weight Loss Exercises 

हाई नी 


हाई नी (High Knee) उन तेज गति वाले कार्डियो (Cardio) में शामिल है. इस एक्सरसाइज से वजन कम होता है, पैरों की मसल्स मजबूत होती हैं और पेट का हिस्सा टोंड होने लगता है. इसे करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं और अपने दाएं घुटने को अपनी छाती तक ऊंचा लेकर आएं और फिर नीचे वापिस ले जाते हुए बाएं पैर को ऊपर छाती तक लेकर आएं. बारी-बारी से दोनों पैरों से इस एक्सरसाइज को करते रहें. 

पावर जैक 

पावर जैक एक्सरसाइज (Exercise) से कैलोरी बर्न होती है. रोजाना इस एक्सरसाइज को करने पर आपका कार्डियो अलग ही लेवल पर पहुंच जाएगा. आपको करना यह है कि सीधे खड़े हो जाएं और उसके बाद अपने दोनों हाथों को ऊपर की तरफ उठाकर घुटने 90 डिग्री तक मोड़ें और फिर सीधे खड़ें हो जाएं. आप इसके 20-20 के 4 सेट कर सकते हैं. 

ड्रॉप स्क्वैट 

ड्रॉप स्क्वैट बॉडीवेट की सबसे आसान एक्सरसाइज में से एक है. कैलोरी बर्न करने के लिए यह एक्सरसाइज करें. सबसे पहले अपने दोनों हाथों को जोड़ते हुए पीठ हल्की झुकाएं और घुटनों को दोनों तरफ फैलाकर खड़े हो जाएं. इसके बाद हल्का कूंदे और फिर अपनी पोजीशन में वापस आ जाएं. तकरीबन 20 रेप्स के 3 सेट करें. 

बाइसिकल क्रंच 


बेली फैट घटाने के लिए इसे सबसे इफेक्टिव एक्सरसाइजेस में से एक माना जाता है. जमीन पर लेट जाएं और हाथों को सिर के पीछे रखें. अब एक घुटनों को 90 डिग्री तक मोड़कर जिस तरह साइकिल चलाई जाती है ठीक उसी तरह आगे-पीछे लेकर जाएं. 

Advertisement

माउंटेन क्लाइंबर 

यह एक्सरसाइज पूरी बॉडी को टार्गेट करती है और इससे वेट लॉस बूस्ट होता है. इसे करने के लिए प्लैंक (Plank) की पोजीशन में आएं यानी अपने दोनों हाथों के बल जमीन पर लेटें. आपका शरीर एकदम सीधा सतह से ऊपर उठा हुआ होना चाहिए. इसके बाद एक-एक पैर को आगे-पीछे करें जैसे कि आप कहीं चढ़ाई कर रहे हों.  

दूध के अलावा भी कई चीजों से मिल सकता है कैल्शियम, जानिए किन 5 फूड्स में होता है भरपूर Calcium

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India
Topics mentioned in this article