शरीर से निकालना है बैड कोलेस्ट्रॉल तो पिएं इन 3 बीजों का पानी, वजन होगा कम, इम्‍यून‍िटी बनेगी मजबूत

Detox Water for Weight Loss: वजन बढ़ने की समस्या से परेशान लोग घंटों एक्सरसाइज करने और स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने लगते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन सही रहे और आप फिट महसूस करें, तो जीरा, सौंफ और धनिए से बना डिटॉक्स पानी आपको पीना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जीरा, धनिया और सौंफ किसी नेचुरल मेडिसिन से कम नहीं है.

Jeera Saunf Dhaniya Water Benefits: खुद को हेल्दी रखने के लिए हम कई तरह की कोशिशें करते हैं. दिनभर के खानपान से लेकर वर्कआउट तक हर चीज का ध्यान रखते हैं, ताकि खुद को फिट और हेल्दी रख सकें. खासतौर पर (Detox Water For Weight Loss) वजन बढ़ने की समस्या से परेशान लोग घंटों एक्सरसाइज करने और स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने लगते हैं, लेकिन कभी-कभी इसका उल्टा प्रभाव भी पड़ सकता है. इसलिए, सही और बैलेंस डाइट का चुनाव करना बेहद जरूरी है. शरीर को अंदर से डिटॉक्स करना हेल्दी (Best Morning Drink for Health) बने रहने का एक अहम हिस्सा है. अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन सही रहे और आप फिट महसूस करें, तो जीरा, सौंफ और धनिए से बना डिटॉक्स पानी (Natural Detox Drink for Digestion) आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. यह शरीर की कई समस्याओं को कम करने में मदद करता है. आइए जानते हैं कि जीरा, सौंफ और धनिए का पानी पीने से हेल्थ को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं.

प्लास्टिक के टिफिन से तेल और चिकनाई हट नहीं रही है तो यह 2 चीजें डालकर करें साफ, चमक जाएं

जीरा, धनिया और सौंफ का पानी पीने के फायदे (Jeera Saunf Dhaniya Water Benefits)

डाइजेशन से जुड़ी प्रॉब्लम से दिलाए राहत (Natural Detox Drink for Digestion)
  • जीरा, धनिया और सौंफ का पानी डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.
  • यह डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत बनाकर शरीर को डिटॉक्स करता है और गंदगी बाहर निकालता है.
  • खासतौर पर सुबह खाली पेट इसे पीने से इसका असर दोगुना हो जाता है.
  • हेल्थ में सुधार के लिए इसे रोजाना पीना फायदेमंद साबित हो सकता है.
इम्यूनिटी को मजबूत बनाए (Herbal Drink for Immunity Boost)
  • बरसात के मौसम में सर्दी-जुकाम, वायरल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाव के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत करना जरूरी होता है.
  • ऐसे में जीरा, धनिया और सौंफ किसी नेचुरल मेडिसिन से कम नहीं हैं.
  • इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.
स्किन से जुड़ी समस्याओं में राहत (Skin Benefits of Jeera Saunf Dhania Water)
  • जीरा, सौंफ और धनिया से बना पानी स्किन संबंधी परेशानियों को कम करने में मदद कर सकता है.
  • यह शरीर में हार्मोन बैलेंस करने के साथ-साथ टॉक्सिक चीजों को बाहर निकालता है, जिससे स्किन साफ और चमकदार नजर आती है.
शरीर को अंदर से करे डिटॉक्स (Body Detox Water)
  • शरीर से टॉक्सिक चीजों को बाहर निकालने के लिए जीरा, सौंफ और धनिए का पानी एक प्रभावी उपाय हो सकता है.
  • यह नेचुरल डिटॉक्स ड्रिंक लिवर और किडनी के हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है.
  • अगर आप चाहते हैं कि आपका शरीर भीतर से पूरी तरह से साफ बना रहे, तो सुबह खाली पेट इसका यूज जरूर करें.
वजन कम करने में मददगार (Detox Water for Weight Loss)
  • जीरा, सौंफ और धनिया का पानी वेट को बैलेंस करने में मदद करता है.
  • इसमें मौजूद न्यूट्रिशन मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करते हैं, जिससे शरीर की ज्यादा चर्बी तेजी से कम होने लगती है.
  • रोजाना इसका यूज करने से ये वजन घटाने में कारगर साबित हो सकता है.
जीरा, सौंफ और धनिया का पानी कैसे बनाएं? (How to Make Jeera, Saunf, and Dhania Water for Weight Loss)
  • सबसे पहले एक पैन लें और उसमें 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच सौंफ और 1 चम्मच साबुत धनिया डालें.
  • फिर 1 से 2 गिलास पानी मिलाकर इसे धीमी आंच पर तब तक उबालें, जब तक पानी आधा न रह जाए.
  • इसके बाद पानी को छान लें और सुबह खाली पेट इसे पिएं. ये पूरे हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है.
  • हालांकि, अगर आपकी कोई हेल्थ रिलेटेड इश्यू अधिक बढ़ रही है, तो डॉक्टर से मिलना जरूरी है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Womens Day 2025: आजाद ख़्याल महिलाओं के लिए Sahir Ludhianvi का पैगाम | NDTV India
Topics mentioned in this article