देखें फिल्म 'गुड लक जेरी' के प्रमोशन में जान्हवी कपूर का डेनिम स्टाइल

फिल्म 'गुड लक जेरी' के प्रमोशन के दौरान जान्हवी कपूर का डेनिम स्टाइल लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
जान्हवी कपूर का डेनिम स्टाइल आप भी कर सकती हैं ट्राई

डेनिम स्टाइल हमेशा से ही स्पेशल रहा है. जान्हवी कपूर का डेनिम ऑन डेनिम आउटफिट सबको इंप्रेस कर रही हैं. फिल्म 'गुड लक जेरी के प्रमोशन जोरों पर है और जान्हवी कपूर हर गुजरते दिन के साथ फैशन स्टेमेंट देती आ रही हैं. इस बार उन्होंने एक स्ट्रैपलेस डेनिम कोर्सेट टॉप के साथ मॉम जींस का चयन किया है. जान्हवी कपूर का डेनिम स्टाइल आप भी ट्राई कर सकती हैं. जान्हवी का लुक हमेशा से ही स्पेशल रहा हैं और वो हमेशा से ही फैशन ट्रेंड सेट करती आईं हैं. उनकी सबसे ख़ास बात यह है कि उनका लुक ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों का मिक्सअप रहा हैं.

आप जान्हवी कपूर का कैजुअल स्टाइल आसानी से क्रिएट कर सकती हैं. वो फ्लोरल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी.

Advertisement
Advertisement

ब्लू क्रॉप टॉप और जींस में जान्हवी कपूर जच रही थी. उनका यह लुक कुछ ख़ास था. ऐसे लुक बहुत ही कम्फर्ट भरे होते है. यह लुक हर इवेंट के लिए बेस्ट रहता है.

Advertisement
Advertisement

जान्हवी कपूर काफी कूल लग रही हैं. यह लुक हर इवेंट के लिए बेस्ट रहता है. 

जान्हवी कपूर काफी कूल लग रही हैं.

हम जान्हवी कपूर का स्टाइल समर सीजन के लिए फॉलो कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा