Cleaning Hacks: कपड़े धोते समय जाहिर सी बात है कि सभी चाहते हैं कि कपड़े कम पाउडर में भी धुल जाएं और मेहनत भी कम लगे. हाथों से कपड़े धोने और मशीन से कपड़े धोने में बहुत फर्क है. वॉशिंग मशीन (Washing Machine) बहुत से घरों में होती तो है लेकिन फिर भी लोगों को इस मशाीन का सही तरह से इस्तेमाल करना नहीं आता. कभी एक ही कपड़े को बार-बार पानी से निकालना पड़ता है तो कभी कपड़ों पर दाग लगे रहे जाते हैं और पानी और डिटर्जेंट पाउडर (Detergent Powder) जमा हुआ दिखने लगता है. आपके कपड़े आपकी छोटी-मोटी गलतियों से खराब ना हों इसके लिए वॉशिंग मशीन के सही तरह से इस्तेमाल के बारे में यहां जान लीजिए.
नहाने के बाद चेहरे पर लगानी चाहिए ये 4 चीजें, ना स्किन फटेगी और ना ही कभी दिखेगी रूखी-सूखी
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने का सही तरीका | Right way to wash clothes in washing machine
कपड़ों के हिसाब से मशीन की सेटिंग
मशीन में सभी तरह के कपड़ों को एकसाथ डालने से पहले अलग-अलग बांट लें. कम गंदे कपड़े एक तरफ और ज्यादा गंदे कपड़े दूसरी तरफ. इसके बाद मशीन की सेटिंग को कपड़ों (Clothes) के अनुसार ही बदलें. कम गंदे कपड़ों के लिए मशीन का टाइम कम सेट करें जिससे जरूरत से ज्यादा धुलने पर कपड़े फटने ना लगें. ज्यादा गंदे कपड़ों को देर तक घुमाया जा सकता है. वहीं, कम गंदे कपड़ों के लिए पाउडर भी कम इस्तेमाल करें.
मशीन में सबसे पहले पानी भरा जाता है और उसके बाद उसमें डिटर्जेंट डालें. अगर आप मशीन के पानी में सीधा कपड़े डाल देंगे और उसके बाद डिटर्जेंट डालेंगे तो डिटर्जेंट कपड़ों के कोनों-कोनों में कहीं भी जमा रह सकता है. इससे डिटर्जेंट के दाग (Stains) लंबे समय तक कपड़ों पर लगे रह सकते हैं.
मशीन में अगर बहुत ज्यादा कपड़े धोए जा रहे हैं तो आप हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हल्के गर्म पानी से कपड़ों की गंदगी पिघलने लगती है और थोड़ी देर धोने पर ही कपड़े चमकने लगते हैं. इसमें हल्का सा बेकिंग पाउडर (Baking Powder) भी डाला जा सकता है जिससे कपड़ों के दाग अच्छी तरह से हट जाएं.
मशीन में कपड़े सुखाने के लिए कपड़े अलग-अलग करके डालें. इससे कपड़ों में सिलवटें कम पड़ती हैं. अगर बाहर धूप अच्छी निकली है तो मशीन में बहुत देर तक कपड़ों को घुमाकर ना सुखाएं. वहीं, मशीन में कपड़े सुखाते हुए एक बार पानी भी चला दें जिससे सूखने के समय पर जो भी एक्स्ट्रा डिटर्जेंट कपड़ों पर लगा है वो हट जाएगा.
गले की खराश और बलगम को दूर करने में अच्छा असर दिखाती हैं घर की कुछ चीजें, इस तरह करें इस्तेमाल