वॉक पार्क में या सुबह के समय ट्रेडमिल पर रनिंग, वजन घटाने के लिए क्या है बेहतर चलिए, आप भी जान लीजिए आज

Which is Better Treadmill or Walking: आउटडोर वॉकिंग या ट्रेडमिल पर वॉक करना, जानें दोनों में से क्या है बेहतर एक्सपर्ट की ये है सलाह.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Treadmill Vs Walking In Hindi: ट्रेडमिल पर चलना या फिर पार्क में वाक करना क्या है बेहतर.

Walking On A Treadmill Vs Walking Outside: वजन घटाने के लिए अक्सर लोगों को चलने की सलाह दी जाती है. कई लोग ट्रेडमिल पर वॉक (walking on treadmill is good or bad) करना भी पसंद करते हैं और उनके अनुसार भी चर्बी को कम करने में ये बहुत फायदेमंद है. ऐसे में लोगों को काफी कंफ्यूजन होती है की दोनों में से क्या बेहतर है और क्या करने से उनकी चर्बी कुछ ही दिनों में कम होने लगेगी. तो चलिए आपकी कंफ्यूजन को दूर करते हैं और यहां आपको एक्सपर्ट की सलाह बताते हैं. आखिर ट्रेडमिल और पार्क में वॉक (walking in park benefits) करना दोनों में से क्या है आपके लिए बेहतर.

अगर आप जिम जाने वाले लोगों में से हैं तो ट्रेडमिल का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. हालांकि कई लोग पार्क में वॉक करना भी पसंद करते हैं.

अपने बिजी शेड्यूल में चलने का समय जरूर निकालें. ये न सिर्फ आपके वजन को घटाने में मदद करेगा बल्कि शरीर से जुड़ी और भी समस्याओं को दूर करेगा.

Advertisement

पार्क में चलना है बेस्ट

पार्क में चलना बेस्ट ऑप्शन है. जिम की ट्रेडमिल आपको अपनी तरफ आकर्षित जरूर कर सकती है लेकिन पार्क में पैदल चलना आपकी शारीरिक गतिविधि को बढ़ाएगा. यहां आप नेचर के बीच होंगे.

Advertisement
पार्क में चलने से होती है बेस्ट वर्कआउट 

ट्रेडमिल पर चलने से आपके पैरों की एक्सरसाइज होती है आप गति को कंट्रोल कर पाते हैं. लेकिन जब आप पार्क में चलते हैं तो आपकी पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चलना सबसे अच्छे वर्कआउट में से एक है.

Advertisement
ताजी हवा मिलती है

जब आप ट्रेडमिल पर वॉक कर रहे होते हैं तो आप एक कमरे में कई लोगों के बीच घिरे होते हैं. वहां आपको ताजी हवा नहीं मिल पाती जो आपको एक पार्क में मिलेगी. यहां आप चारों तरफ से पेड़ पौधों से घिरे होते हैं ऐसे में आप अच्छा और तरोताजा महसूस करते हैं.

Advertisement
निकलते है कंफर्ट जोन से बाहर

अगर आप उन लोगों में है जो अपने कंफर्ट जोन में रहना पसंद करते हैं तो शायद पार्क में चलना आपको पसंद ना हो. ऐसे लोगों को ट्रेडमिल पर चलना ज्यादा बेहतर लगेगा. लेकिन अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर पार्क की ताजी हवा के बीच चलना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा.

                                                                                                             (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar: Mokama में आज फिर हुई फायरिंग, पकड़ा गया Most Wanted सोनू सिंह | Breaking News
Topics mentioned in this article