वजन घटाना चाहते हैं तो फिर ऐसे खाएं पपीते का बीज, फास्ट होगा वेट लॉस

Papaya benefits : पके पपीते के बीज चयापचय में मदद करते हैं, पेट फूलने से राहत देते हैं और भोजन के बेहतर पाचन में मदद करते हैं, शरीर में अतिरिक्त वसा जमा होने से रोकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पपीते के पत्तों में मौजूद कारपैन डाइजेशन को सही रखने में मदद करते हैं.

Fast weight loss : जो लोग नियमित रूप से जंक फूड खाते हैं उन्हें अपना वजन नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. वेट कंट्रोल (how to control weight) में रखने के लिए नियमित सैर और व्यायाम जरूरी है. इसके अलावा वजन कम करने के लिए आप पके पपीते के बीज खा सकते हैं. पके पपीते के बीज खाने से शरीर से विषाक्त पदार्थ (toxcins) बाहर निकल जाते हैं. पके पपीते के बीज चयापचय में मदद करते हैं, पेट फूलने से राहत देते हैं और भोजन के बेहतर पाचन में मदद करते हैं, शरीर में अतिरिक्त वसा जमा होने से रोकते हैं. इन्हीं कारणों से विशेषज्ञों का मानना ​​है कि पके पपीते के बीज खाने से जल्दी वजन कम करना संभव है.

पपीते का बीज कैसे खाएं

- मेटाबॉलिज्म बढ़ाने वाले फल या खाद्य पदार्थ वजन घटाने में मदद करते हैं. पानी हमारे मेटाबोलिज्म में मदद करता है. पपीते में अन्य फलों की तुलना में कैलोरी कम होती है और यह वजन घटाने में मदद करता है.

- पके पपीते के बीजों को चबाया जा सकता है. या फिर आप एक अच्छा पेस्ट बनाकर जरूरत पड़ने पर पानी के साथ मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं.

यहां जानिए महिला पुरुष को रोज रात में कितनी रोटी खानी होती है हेल्दी

पपीते बीज खाने के फायदे

- यह शरीर की सूजन कम करने में भी मददगार होता है. यह चेहरे को अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने और रिंकल्स कम करने में भी मददगार हो सकता है. 

- पपीते के पत्तों में मौजूद कारपैन डाइजेशन को सही रखने में मदद करते हैं. इससे पेट की बीमारियां दूर होती हैं. यह खून को भी साफ रखने का काम करता है. इससे इम्यून सिस्टम भी मौजूद होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Assembly Elections से पहले Delhi में BJP के लिए PM Modi का बड़ा अभियान, जानिए 10 बड़े Updates
Topics mentioned in this article