विटामिन ई कैप्सूल में इस चीज को मिलाकर लगाएं चेहरे पर, सोने जैसा दमकने लगेगा फेस 

आज हम आपको विटामिन ई कैप्सूल (vitamin e capsule ke kya hain fayde ) में कुछ ऐसी चीजों को मिलाकर लगाने के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके चेहरे की चमक रातों रात दोगुनी हो जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यह ऑयली स्किन को ठंडक प्रदान करते हैं. इससे चेहरे की चमक दोगुनी हो जाती है. 

Vitamin e for skin : ग्लोइंग स्किन (glowing skin) पाने के लिए आजकल लोग तरह-तरह के फेस पैक और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. ताकि उनके चेहरे की चमक बरकरार रहे, जबकि आप कुछ होम रेमेडी (home remedy) से भी अपनी स्किन को निखार सकते हैं. आज हम आपको विटामिन ई कैप्सूल (vitamin e capsule ke kya hain fayde ) में कुछ ऐसी चीजों को मिलाकर लगाने के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके चेहरे की चमक रातों रात दोगुनी हो जाएगी. 

वजन कम करने के लिए ये डाइट कभी ना करें फॉलो, पड़ सकते हैं बीमार 

नींबू में क्या मिलाएं

- अगर आप विटामिन ई में नींबू मिलाकर चेहरे पर लगा लेती हैं तो फिर आपके फेस पर नजर आने वाले दाग धब्बे कम होने लगेंगे. यह ऑयली स्किन को ठंडक प्रदान करते हैं. इससे चेहरे की चमक दोगुनी हो जाती है. 

- वहीं, विटामिन ई कैप्सूल में नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की जो चमक है उसमें सुधार होता है. ये नुस्खा ओपन पोर्स को भी बंद करने का काम करते हैं. यह त्वचा को भरपूर पोषण देने का काम करता है. 

- वहीं, जो लोग एक्जिमा जैसी बीमारी से पीड़ित हैं उनके लिए तो यह नुस्खा किसी रामबाण से कम नहीं है. इसे फेस पर अप्लाई करने से लाल चकत्ते नहीं पड़ते हैं. यह स्किन बर्न की भी समस्या से राहत दिलाने का काम करती है. यह खाज खुजली से राहत दिलाता है. 

यह भी करें ट्राई

- गर्मी के मौसम में रात में चेहरे को एलोवेरा से मसाज देने से स्किन में निखार आता है. साथ ही स्किन टाइट (skin tightening) होती है. इससे कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं. इसको लगाने से कील मुंहासे और दाग धब्बे से भी निजात मिल सकता है.

वहीं, गर्मी के मौसम में यह सनबर्न से भी बचाने का काम करता है. आप जब भी बाहर निकलें तो चेहरे पर इसको लगाकर निकलें इससे आपका चेहरा सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से बच जाएगा. साथ ही रैशेज चेहरे पर नहीं पड़ेंगे, इतनी ही नहीं यह स्किन को ठंडा रखने का भी काम करेगा. इससे पस वाले दाने चेहरे से दूर रहेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
AAP ने सिख समुदाय की तुलना घुसपैठियों से की, तो भड़के Anurag Thakur, क्या कहा सुनिए... | Delhi Polls
Topics mentioned in this article