Vitamin D की कमी से हो सकती है तबीयत खराब, अच्छी सेहत के लिए इस तरह पाएं विटामिन डी 

Vitamin D Deficiency: शरीर के लिए विटामिन डी की कमी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें साथ लेकर आती है. जानिए किन-किन चीजों से यह कमी पूरी की जा सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vitamin D Food Sources: ये चीजें हैं विटामिन डी की अच्छी स्त्रोत. 

Vitamin D Deficiency: विटामिन डी एक तरह का फैट-सोल्यूबल विटामिन है जो शरीर को धूप से मिलता है. सिर्फ डाइट से पूरी तरह विटामिन डी की कमी को पूरा करना मुश्किल है लेकिन कुछ हद तक विटामिन डी खानपान से प्राप्त होता है. शरीर में विटामिन डी की कमी का मुख्य कारण बाहर ना निकलना और घर में ही बंद रहना हो सकता है. साथ ही, मोटापा भी इसकी कमी की वजह बनता है. आइए जानें, शरीर के लिए विटामिन डी की जरूरत और यह किन खाने की चीजों (Vitamin D Diet) में पाया जाता है. 

बालों पर चमक लाती है यह सस्ती सी चीज, फ्रिज से निकालकर मिनटों में तैयार किया जा सकता है इससे Hair Mask


सेहत के लिए विटामिन डी की जरूरत | Vitamin D For Health


विटामिन डी की कमी से शरीर पर तरह-तरह के लक्षण (Vitamin D Symptoms) नजर आ सकते हैं. कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी, बहुत जल्दी-जल्दी कम दिनों के अंतराल में बीमार पड़ना, हड्डियों और कमर में दर्द होना, चोट का समय से ना भरना, बालों का झड़ना, मसल्स में दर्द होना और अवसाद की भावना पैदा होना भी विटामिन डी की कमी से हो सकता है. 

Advertisement


विटामिन डी के लक्षणों को पहचानकर समझा जा सकता है कि शरीर को इस विटामिन की जरूरत है. डॉ. रोमल टिकू, असोसिएट डाइरेक्टर, इंटरनल मैडिसिन, मैक्स हेल्थकेयर, के अनुसार, "विटामिन डी हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है और हड्डियों और दांतों की देखभाल के साथ-साथ शरीर को और भी कई बीमारियों से दूर रखता है. यह श्वसन तंत्र, दिल की बीमरियों और डायबिटीज के खतरे को भी कम करता है."

Advertisement

कैसे मिल सकता है विटामिन डी 


रोजाना धूप में कम से कम 15 मिनट रहने पर शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी प्राप्त होता है. इसके अलावा टूना मछली, साल्मन, अंडे का पीला भाग, शिताके मशरूम, दही, कॉटेज चीज और दूध भी विटामिन डी के अच्छे स्त्रोत (Vitamin D Sources) हैं. 

Advertisement


डॉ टिकू कहते हैं कि भारत में बहुत से लोग हैं शाकाहारी हैं जिस चलते उनके लिए खानपान में विटामिन डी शामिल करना मुश्किल हो सकता है. धूप (Sunlight) में 15 मिनट तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे की बीच अपने हाथ-पैरों को फैलाकर बैठने से अच्छी मात्रा में विटामिन डी मिलता है. लेकिन, लोग अक्सर घर के अंदर ही ज्यादा समय बिताते हैं जिस चलते धूप खाना मुश्किल हो जाता है. इस चलते विटामिन डी के सस्प्लीमेंट्स भी लिए जा सकते हैं लेकिन उसके लिए डाक्टरी सलाह आवश्यक है. वही आपको बता पाएंगे कि कब और कितनी मात्रा में विटामिन डी स्प्लीमेंट लेना बेहतर है. इस बात का ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा विटामिन डी शरीर के लिए टोक्सिक भी हो सकता है.     

Advertisement

कब्ज में फायदेमंद दूध के सेवन का भी होता है सही समय, जानें सुबह या रात कब Milk पीना है ज्यादा अच्छा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?
Topics mentioned in this article