Vitamin Deficiency: सांस लेने में तकलीफ होना और सांस फूलने में अंतर है. खेलने-कूदने, सीढ़ियां चढ़ने, भागने या फिर किसी ढलान पर ऊपर की तरफ चढ़ने पर सांस फूल सकती है. लेकिन, अगर वक्त-बेवक्त किसी कारण से सांस लेने में तकलीफ (Breathing Problems) होने लगे तो यह किसी रोग की आशंका भी हो सकती है और किसी जरूरी पोषक तत्व की कमी भी. ऐसा ही एक विटामिन है जिसकी कमी से आमतौर पर सांस लेनें में दिक्कत (Breathlessness) शुरू हो जाती है. इस विटामिन का नाम है विटामिन डी (Vitamin D). इस विटामिन को ही सनशाइन विटामिन भी कहते हैं.
होंठों के ऊपर दिखने लगा है कालापन तो आजमाकर देखें रसोई की ये 5 चीजें, दिखने लगेगा असर
विटामिन डी की कमी से सांस लेने में दिक्कत | Breathing Problems Due To Vitamin D Deficiency
विटामिन डी की कमी (Vitamin D Deficiency) का सबसे बड़ा कारण है कि यह बहुत ही कम खाने की चीजों में पाया जाता है और इसका मुख्य स्त्रोत सूरज की रोशनी होता है. यानी जिन लोगों की डाइट (Diet) में विटामिन डी ना हो और जो धूप में कम निकलते हों उन्हें इस विटामिन की कमी से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होना शुरू हो जाती हैं. इन्हीं दिक्कतों में सांस लेने से जुड़ी दिक्कतें भी शामिल हैं.
- सांस लेने में होती है दिक्कत.
- मसल्स में महसूस होती है कमजोरी.
- हड्डियों में कमजोरी (Weak Bones) और दर्द.
- बोन डेंसिटी कम होने के चलते जोड़ों में तीव्र दर्द होना.
- चोट भरने में जरूरत से ज्यादा समय लगना या धीरे-धीरे घाव का भरना.
- बच्चों में दांतों में दिक्कतें नजर आना.
- विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए इसके प्रमुख स्त्रोत (Vitamin D Sources) का सहारा लें. पर्याप्त मात्रा में सूरज की धूप लेना फायदेमंद होता है. इसके लिए कम से कम 15 मिनट के लिए हफ्ते में 3 बार धूप लें. इससे शरीर में विटामिन डी की कमी नहीं होगी.
- अंडे को भी विटामिन डी का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. इसके सेवन के लिए पूरा अंडा लें. यह विटामिन के साथ-साथ प्रोटीन, फैट और अन्य खनिजों का भी अच्छा स्त्रोत है.
- मशरूम (Mushroom) से भी अच्छीखासी मात्रा में शरीर को विटामिन डी मिल सकता है. इसे आप सब्जी बनाकर खाने के अलावा सैंडविच और पास्ता आदि में डाल सकते हैं.
- साल्मन मछली भी विटामिन डी प्राप्त करने के लिए अच्छी है. अगर आप मांसाहारी हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं.
- आखिर में विटामिन डी फोर्टिफाइड फूड्स और विटामिन डी सप्लीमेंट्स से भी इसकी कमी पूरी की जा सकती है.
चेहरे को स्क्रब करना क्यों है जरूरी और किस तरह बना सकते हैं Homemade Scrub, जानें यहां
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.