विज्ञापन
This Article is From May 24, 2018

विराट से लेकर मिताली राज तक सबने इस तरह दिया खेल मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ के #FitnessChallenge का जवाब

खेल मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर के फिटनेस चैलेंज में आम से लेकर खास तक हर कोई शामिल हो रहा है.

विराट से लेकर मिताली राज तक सबने इस तरह दिया खेल मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ के #FitnessChallenge का जवाब
खेल मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ के चैलेंज के बाद विराट कोहली और मिताली राज ने अपना-अपना वीडियो शेयर किया
नई द‍िल्‍ली: युवा और खेल मामलों के मंत्री व ओलंपिक विजेता राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने हाल ही में ट्विटर पर फिटनेस चैलेंज दिया. उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बिना ब्रेक लिए पुश-अप कर रहे हैं. इसी के साथ उन्‍होंने सभी से अपना फिटनेस मंत्र बताते हुए वीडियो शेयर करने की अपील की है.
फिर क्‍या था. देखते ही देखते कई ट्विटर यूजर्स ने #FitnessChallenge ज्‍वॉइन कर लिया. सबसे पहले विराट ने वीडियो शेयर किया:
एक्‍टर ऋतिक रोशन साइकिल चलाकर काम पर गए और उन्‍होंने इसका वीडियो भी पोस्‍ट किया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज ने भी चैलेंज स्‍वीकार किया: इसके बाद पीवी सिंधु और सायना नेहवाल ने भी वीडियो शेयर किया: इस फिटनेस चैलेंस में एक्‍टर, खिलाड़ी और राजनेताओं समेत आम हिंदुस्‍तानी शामिल हैं. वहीं, विराट कोहली ने पीएम मोदी को चैलेंज किया है, जिसे उन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि वे जल्‍द ही अपना फिटनेस वीडियो शेयर करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com