Vidya Balan फिट रहने के लिए अपनाती हैं No Raw Diet, आप भी जान लीजिए इस स्पेशल डाइटिंग प्लान के बारे में 

एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दिया है और इसीलिए उनका डाइट प्लान और खानपान की आदतें भी चर्चा में रहती हैं. आज जानिए विद्या की नो रॉ डाइट के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए क्या होती है नो रॉ डाइट. 
नई दिल्ली:

फिट रहने के लिए सेलेब्रिटीज अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, कोई फिट रहने के लिए इंटेस वर्काउट करता है, कोई योगा, कोई पिलाटेस, कोई स्विमिंग या कोई स्पोर्ट, तो कोई डाइटिंग के अलग-अलग तरीके आजमाता है. इसी तरह की एक डाइटिंग है नो रॉ डाइट. एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) नो रॉ डाइट फॉलो करती हैं. विद्या खुद को फिट रखने के लिए घर का पका खाना खाती हैं, ग्लूटन फ्री फूड्स को अपने खानपान का हिस्सा बनाती हैं और नो रॉ डाइट (No Raw Diet) के सिद्धांत को फॉलो करती हैं. जानिए आखिर यह नो रॉ डाइट होती क्या है. 

Yoga Day 2024: तनाव को कम करते हैं ये 4 योगासन, सेहत को भी मिलते हैं फायदे

नो रॉ डाइट क्या होती है | What is the No Raw Diet 

नो रॉ डाइट का मतलब है कि खानपान में कुछ भी कच्चा शामिल ना करना. ना कच्ची सब्जियां (Raw Vegetables) खाना, ना कच्चे फल, ना कच्चा मीट और ना ही दूध और दूध से बनी चीजों का कच्चा सेवन करना. डाइट में उन चीजों को शामिल किया जाता है जो या तो पकी हुई हों या फिर उन्हें इतना प्रोसेस्ड किया गया हो कि वो नेचुरल और कच्चा ना रहे. विद्या इस बात का ध्यान रखती हैं कि उनके खाने से उन्हें न्यूट्रिशन भी भरपूर मिले और खाना आसानी से चबाया भी जा सके. 

इस नो रॉ डाइट में कच्ची चीजें इसलिए नहीं खाई जाती क्योंकि इसके कई फायदे भी गिनाए जाते हैं. कच्ची चीजों को खाने पर फूड्स से होनी वाली बीमारियों की संभावना कम होती है. कच्चे फूड्स में नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया जैसे साल्मोनेला, लिस्टेरिया और ई कोली होते हैं. इनसे स्वास्थ संबंधी दिक्कतें और इंफेक्शंस आदि हो सकते हैं. इसके अलावा, फूड्स को पकाकर खाने पर इन्हें पचाना आसान हो जाता है. पकाने पर फूड्स के कॉम्पलेक्स प्रोटीन और फाइबर ब्रेक होने लगते हैं और जल्दी डाइजेस्ट हो जाते हैं. 

Advertisement

जो लोग डाइजेस्टिव दिक्कतों (Digestive Problems) से परेशान रहते हैं और जिन्हें गैस्ट्रोइंटेंस्टनल डिसोर्डर होते हैं उनके लिए खासतौर से यह डाइट फायदेमंद होती है. खाना पकाने पर कई एंटी-न्यूट्रिएंट्स डिएक्टिवेट हो जाते हैं जोकि खनिजों के एब्जॉर्प्शन को रोकने का काम करते हैं, जैसे फाइटेट्स और ऑक्सेलेट्स. 

Advertisement

खाना पकाकर खाना यूं तो फायदेमंद है लेकिन कुछ फूड्स ऐसे हैं जिन्हें कच्चा खाना ही सेहत के लिए अच्छा है. वहीं, फूड्स को उबालने पर वॉटर सोल्यूबल विटामिन जैसे विटामिन सी और बी विटामिंस कम हो जाते हैं. ऐसे में नो रॉ डाइट के फायदे (No Raw Diet Benefits) और नुकसान देखकर आप चाहे तो इसे अपना सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
जल्द शुरू होगा BJP का 'संविधान गौरव अभियान', अनुसूचित जातियों तक पहुंचने की खास पहल | Breaking
Topics mentioned in this article