कड़ाके की ठंड में सड़क के कुत्तों का ख्याल रख रही है यह लड़की, टायर से बेड बनाकर सर्दी से कुत्तों का यूं कर रही बचाव

पशु चिकित्सा छात्र सड़कों पर रहने वाले आवारा कुत्तों के लिए टायर से बने बेड की व्यवस्था कर रही है, ताकी उन्हें ठंड से थोड़ी राहत मिल सके. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कड़ाके की ठंड में सड़क के कुत्तों को गर्म रखने के लिए टायर से बने बेड की व्यवस्था कर रही है यह लड़की.
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. यूं तो दिल्ली की सर्दी अपने आप में ही मशहूर है, लेकिन इस साल की ठंड सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. कड़ाके की सर्दी और ठंडी हवाओं से एक ओर जहां इंसानों का बुरा हाल है, तो वहीं, सड़कों पर रहने वाले कुत्ते भी ठंड से ठिठुर रहे हैं. ऐसे में एक पशु चिकित्सा छात्र आवारा कुत्तों को ठंड से बचाने के लिए एक शानदार काम कर रही है.

पशु चिकित्सा छात्र सड़कों पर रहने वाले आवारा कुत्तों के लिए टायर से बने बेड की व्यवस्था कर रही है, ताकी उन्हें ठंड से थोड़ी राहत मिल सके. छात्र ने कुत्तों के लिए 100 से अधिक टायर से बने बेड की व्यवस्था करके इंसानियत की एक खूबसूरत मिसाल पेश की है. 

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए छात्र ने कहा, "मुझे यह आइडिया सोशल मीडिया से मिला. मैं टायरों को इकट्ठा करती हूं और उनके अंदर कंबल रखती हूं, ताकि वे गर्म रहें. अब तक मैंने 100 से अधिक टायर बेड की व्यवस्था की है."

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी
Topics mentioned in this article