Valentine Week: प्यार, मोहब्बत और अपनेपन से भरा होता है वैलेंटाइंस डे. इस दिन प्यार करने वाले या एकदूसरे को पसंद करने वाले साथ दिन बिताना पसंद करते हैं. एकदूसरे को गिफ्ट्स दिए जाते हैं तो एकदूसरे से प्यार के ढेरों वादे देने का भी चलन है. लेकिन, प्यार के लिए भला कोई एक ही दिन क्यों हो, इसीलिए तो वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक यानी वैलेंटाइन के पूरे हफ्ते में कपल्स के लिए कई खास दिन हैं जिन्हें वे साथ सेलिब्रेट करते हैं. यह हफ्ता रोज डे (Rose Day) से शुरू होता है तो वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day) पर जाकर खत्म होता है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक यह एक हफ्ता चाहत की कहानी लिखता है. यहां देखिए वैलेंटाइन की पूरी लिस्ट कि किस दिन रोज डे है, किस दिन टेडी डे मनाया जाएगा और हग डे (Hug Day) या किस डे के लिए कौनसा दिन होता है. प्यार करने वाले तो अक्सर इन दिनों की तारीखें रटकर बैठ जाते हैं.
वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट | Full List Of Valentine Week
- 7 फरवरी, बुधवार - रोज डे
- 8 फरवरी, गुरुवार - प्रपोज डे
- 9 फरवरी, शुक्रवार - चॉक्लेट डे
- 10 फरवरी, शनिवार - टेडी डे
- 11 फरवरी, रविवार - प्रोमिस डे
- 12 फरवरी, सोमवार - हग डे
- 13 फरवरी, मंगलवार - किस डे
- 14 फरवरी, बुधवार - वैलेंटाइंस डे
वैलेंटाइंस डे की कहानी रोम में रहने वाले सैंट वैलेंटाइंस (Saint Valentine) से जुड़ी है. कहते हैं उन्हें सैना में मिलिट्री वेडिंग करवाने के लिए कैद कर लिया गया था क्योंकि सैनिकों को शादी करने की अनुमति नहीं थी. वे इन कपल्स को अपने गार्डन से फूल लाकर दिया करते थे और तभी से फूल प्यार के इजहार और वैलेंटाइंस का एक जरूरी हिस्सा बन गए थे. 14 फरवरी, 269 के दिन ही सैंट वैलेंटाइन को मृत्युदंड दिया गया था. इसके बाद से ही हर साल वैलेंटाइंस डे मनाया जाने लगा जिसकी नींव, प्यार और मोहब्बत रही. इस दिन को सिर्फ वो लोग नहीं मनाते जो एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं बल्कि वो लोग भी जिनका प्यार अपने किसी करीबी दोस्त से है, जिसे हम प्लेटॉनिक लव भी कहते हैं. वहीं, वैलेंटाइन के दिनों में ही ज्यादातर कपल्स (Couples) एकदूसरे से प्यार का इजहार भी करते हैं.