Valentine Week 2024: प्यार के इस हफ्ते में कब है Rose Day, प्रपोज डे और चॉक्लेट डे, देखें पूरी लिस्ट यहां 

Valentine Week List: वैलेंटाइंस डे से एक हफ्ता पहले से ही वैंलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है. जानिए कब से कब तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाएगा और किस दिन प्यार का कौनसा पड़वा होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Valentine Week 2024 List: इस साल कब मनाया जाएगा वैलेंटाइन वीक का कौनसा दिन, जानिए यहां. 
istock

Valentine Week: प्यार, मोहब्बत और अपनेपन से भरा होता है वैलेंटाइंस डे. इस दिन प्यार करने वाले या एकदूसरे को पसंद करने वाले साथ दिन बिताना पसंद करते हैं. एकदूसरे को गिफ्ट्स दिए जाते हैं तो एकदूसरे से प्यार के ढेरों वादे देने का भी चलन है. लेकिन, प्यार के लिए भला कोई एक ही दिन क्यों हो, इसीलिए तो वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक यानी वैलेंटाइन के पूरे हफ्ते में कपल्स के लिए कई खास दिन हैं जिन्हें वे साथ सेलिब्रेट करते हैं. यह हफ्ता रोज डे (Rose Day) से शुरू होता है तो वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day) पर जाकर खत्म होता है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक यह एक हफ्ता चाहत की कहानी लिखता है. यहां देखिए वैलेंटाइन की पूरी लिस्ट कि किस दिन रोज डे है, किस दिन टेडी डे मनाया जाएगा और हग डे (Hug Day) या किस डे के लिए कौनसा दिन होता है. प्यार करने वाले तो अक्सर इन दिनों की तारीखें रटकर बैठ जाते हैं. 

Valentine Week 2024: नैनीताल की इन डेस्टिनेशंस पर आप भी जा सकते हैं पार्टनर के साथ, वादियों में बिताएं अपना वैलेंटाइन वीक 

वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट | Full List Of Valentine Week 

  • 7 फरवरी, बुधवार - रोज डे 
  • 8 फरवरी, गुरुवार - प्रपोज डे 
  • 9 फरवरी, शुक्रवार - चॉक्लेट डे 
  • 10 फरवरी, शनिवार - टेडी डे  
  • 11 फरवरी, रविवार - प्रोमिस डे 
  • 12 फरवरी, सोमवार - हग डे 
  • 13 फरवरी, मंगलवार - किस डे 
  • 14 फरवरी, बुधवार - वैलेंटाइंस डे 
क्यों मनाते हैं वैलेंटाइंस डे

वैलेंटाइंस डे की कहानी रोम में रहने वाले सैंट वैलेंटाइंस (Saint Valentine) से जुड़ी है. कहते हैं उन्हें सैना में मिलिट्री वेडिंग करवाने के लिए कैद कर लिया गया था क्योंकि सैनिकों को शादी करने की अनुमति नहीं थी. वे इन कपल्स को अपने गार्डन से फूल लाकर दिया करते थे और तभी से फूल प्यार के इजहार और वैलेंटाइंस का एक जरूरी हिस्सा बन गए थे. 14 फरवरी, 269 के दिन ही सैंट वैलेंटाइन को मृत्युदंड दिया गया था. इसके बाद से ही हर साल वैलेंटाइंस डे मनाया जाने लगा जिसकी नींव, प्यार और मोहब्बत रही. इस दिन को सिर्फ वो लोग नहीं मनाते जो एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं बल्कि वो लोग भी जिनका प्यार अपने किसी करीबी दोस्त से है, जिसे हम प्लेटॉनिक लव भी कहते हैं. वहीं, वैलेंटाइन के दिनों में ही ज्यादातर कपल्स (Couples) एकदूसरे से प्यार का इजहार भी करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article