मसालों से तैयार ये 4 तरह के पानी मक्खन की तरह पिघला देंगे चर्बी, बॉडी को देंगे परफेक्ट शेप

Ayurvedic water for weight loss : यहां पर हम आपको 4 ऐसे औषधिय पानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दिनचर्या में शामिल कर लेते हैं, तो शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ मल मूत्र के सहारे बाहर आ जाएगा. जिससे आपकी बॉडी में अतिरिक्त जमा नहीं होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Home remedy : इस मसाले से तैयार पानी भी आपके मोटापे को कम करने में कारग साबित होगा.

Fat loss drinks : मोटापा एक ऐसी समस्या है जो डायबिटीज, हाइपरटेंशन, थायराइड जैसी गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ा देती है. इसके अलावा अस्वस्थ तरीके से वजन बढ़ना न सिर्फ आपकी शारीरिक बनावट को प्रभावित करता है बल्कि आपको मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी करता है. इसलिए वजन को संतुलित रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको अच्छे खानपान नियमों का पालन करना जरूरी है. यहां पर हम आपको 4 ऐसे औषधिय पानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दिनचर्या में शामिल कर लेते हैं, तो शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ मल मूत्र के सहारे बाहर आ जाएगा. जिससे आपकी बॉडी में अतिरिक्त जमा नहीं होगी.  इन्हें तैयार करने का तरीका और सामग्री आगे आर्टिकल में बताई जा रही है, जिससे आप फटा फट घर पर बना सकते हैं. 

इमोशलन होने या ठंड लगने पर क्यों खड़े हो जाते हैं रोंगटे, जानिए कारण

नींबू, शहद और काली मिर्च पानी - lemon and kali mirch pani

आपको 1 गिलास पानी में आधा नींबू , 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच काली मिर्ट पाउडर मिक्स करके  सेवन करना है. यह पानी आपके शरीर में चर्बी जमा नहीं होने देगा. साथ ही खराब कोलेस्ट्रोल को भी कम करेगा. 

सौंफ पानी - Saunf pani

हम सभी को पता है सौंफ डाइजेशन को बेहतर बनाने में मददगार है. यही कारण है कि खाने के बाद एक चम्मच इसका सेवन किया जाता है. वजन घटाने के लिए आप 1 गिलास पानी में सौंफ मिक्स करके 5 मिनट उबाल लीजिए. फिर इसे थोड़ा ठंडा होने पर सिप-सिप करके पी लीजिए.

Advertisement
जीरे का पानी - Jeera pani

इस मसाले से तैयार पानी भी आपके मोटापे को कम करने में कारगर साबित होगा. यह आपको यूरिक एसिड लेवल, जोड़ों का दर्द और गले की जलन को भी कम करने में मदद करेगा. 

Advertisement
मेथी बीज का पानी - Methi beej pani

मेथी पानी भी आपके मोटापे को घटाएगा. इससे शुगर लेवल भी कंट्रोल रहेगा. बस इस पानी को तैयार करने के लिए आपको एक रात के लिए 1 चम्मच मेथी एक गिलास पानी में भिगोकर रख देना है, फिर सुबह में चाय की तरह सिप-सिप करके पी लेना है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar: '..उसको बोल दो पीटने का मन है'... जब पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आया गुस्सा | Shorts
Topics mentioned in this article