Hair Care: बालों के लिए किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होते ये 3 तेल, कुछ दिनों में ही घने होने लगेंगे बाल 

Hair Oils: अगर आप भी बालों के लगातार झड़ने और रूखे-सूखे होने से परेशान हैं तो आपको ये तेल लगाने चाहिए. बालों में ये 3 तेल लगाने पर आपके बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Hair Fall की समस्या को दूर करते हैं ये तेल.

Hair Care: बालों पर तेल लगाने को हमारी दादी-नानी हमेशा से सबसे अच्छा और हर परेशानी का इलाज मानती आई हैं. चाहे बाल पतले हों, रूखे हों, उनमें डैंड्रफ (Dandruff) हो या फिर फोड़े-फुंसी की समस्या, वे तेल लगाने की ही सलाह देती हैं. आज मार्केट में चाहे कितने ही सीरम या हेयर केयर प्रोडक्ट्स आ जाएं लेकिन तेल का कोई मुकाबला नहीं हैं. हम आज की रोजमर्रा की जिंदगी में अपने बालों के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं लेकिन तेल लगाने से कतराते हैं जबकि तेल (Hair Oil) सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप भी बाल जरूरत से ज्यादा पतले होने की समस्या से गुजर रहे हैं तो ये तीन तेल आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे. 

बालों को घना करने के लिए बेस्ट तेल | Best Hair Oils For Thick Hair

प्याज का तेल (Onion Oil)

बाजार में प्याज के तेल, प्याज के रस या प्याज के कंडीशनर के नाम से बहुत से प्रोडक्ट्स बिकते हैं लेकिन जो असर प्याज का घर पर बना तेल दिखा सकता है वो आपको शायद ही किसी प्रोडक्ट से मिले. इस तेल को बनाना बेहद आसान है. इसे बनाने के लिए आपको एक बड़े प्याज को बारीक काटकर उसे 7-8 चम्मच नारियल के तेल में मिलाकर उसमें 2 लौंग के टुकड़े भी डालने हैं. अब इसे अच्छी तरह उबाल लें. इस तेल को कम से कम एक हफ्ते फ्रिज में रखने के बाद इस्तेमाल करें. आपके बाल घने और खूबसूरत दिखने लगेंगे. 

आंवला तेल (Amla Oil)

आंवले के गुणों से तो आप शायद ही अनजान होंगे. आंवले का तेल बालों की जड़ों को राहत देता है, बाल बढ़ने में मदद करता है और उनमें प्राकृतिक चमक लाता है. इस तेल को बनाने के लिए आपको जरूरत के अनुसार आंवला लेकर सुखा लेना है. फिर इसमें तिल का तेल और उससे दुगुनी मात्रा में नारियल का तेल लेकर मिला लेना है. इसे अच्छे से उबालकर एक हफ्ता रखें और फिर इस्तेमाल करें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- सांस फूलने की दिक्कत से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलने लगेगी राहत

नारियल का तेल (Coconut Oil)

बालों को बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेलों में से एक नारियल तेल को माना जाता है. आपको इसका पूरा फायदा उठाने के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार इसे सिर धोने से लगभग आधे घंटे पहले लगाकर 15-20 मिनट अच्छे से मालिश करनी चाहिए. आप चाहें तो इसे रात में लगाकर भी सो सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

कोविड काल में कैसे रहें हेल्‍दी, जानें एक्‍स्‍पर्ट यास्मीन कराचीवाला से

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC
Topics mentioned in this article