Eye drop gulab jal : जैसे आप बाल स्किन और शरीर के अन्य हिस्सों का ख्याल नियमित रखते हैं वैसे ही अपनी खूबसूरत आंखों का भी ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि दिन भर लैपटॉप के सामने बैठने और धूल धक्कड़ और प्रदुषण से आंखों में खुजली और जलन की समस्या होने लगती है. इससे उनकी रोशनी कमजोर भी पड़ती है. ऐसे में उनकी भी रूटीन केयर भी बहुत जरूरी है, जिसमें रोज वाटर आपकी सहायता करेंगे. इन्हें आप आई ड्रॉप (eye drop) की तरह इस्तेमाल करिए.
Weight loss के लिए नहीं मिल पा रहा है समय, तो अपनाएं ये Home remedy, कुछ दिन में पेट चला जाएगा अंदर
गुलाब जल आंखों में कैसे करें इस्तेमाल | How to use Gulab jal in eyes
- गुलाब जल को आंखों में कई तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल. सबसे पहला तरीका है दो कॉटन बाल को रोज वॉटर में भिगोकर फ्रिज में रख दीजिए 10 मिनट के लिए फिर उन्हें आखों पर लगाकर लेट जाएं इससे आखों की थकावट दूर होगी और खुजली और जलन से भी बची रहेंगी.
- इसके अलावा आप गुलाब जल की दो बूंदें आखों में ड्रॉप की तरह डालकर भी खुजली और इरिटेशन से राहत पा सकते हैं. इससे आखों में जमी धूल मिट्टी निकल जाएगी.
-तीसरा काम और कर सकते हैं वो है आंखों में गुलाब जल डालने के बाद आईज को ब्लिंक करें. इससे बहुत फायदा मिलता है. एक बात का ध्यान रखें रोज वाटर इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें. क्योंकि आंखें बहुत संवेदनशील होती हैं आपकी जरा सी गलती उन पर भारी पड़ सकती है.
- आपको गुलाब जल से जुड़ी एक बात बता दें कि यह गुलाब की पंखुड़ियों को उबालकर तैयार किया जाता है. इसका इस्तेमाल लगभग सभी ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है. इसे चेहरे पर लगाने से स्किन में कसाव और चमक बनी रहती है. साथ ही चेहरा फ्रेश और सॉफ्ट भी रहता है, इसलिए अपनी स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.