सफेद बालों को काला करने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये चीजें, White Hair होने लगेंगे ब्लैक

White Hair Home Remedies: धीरे-धीरे सफेद हो रहे बाल कब सिर पर बर्फ की चादर जैसे दिखने लगते हैं पता ही नहीं चलता. आप देरी किए बिना नारियल तेल के इन नुस्खों से बालों को कर लीजिए काला. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Coconut Oil For White Hair: इस तरह बनेंगे बाल काले. 

White Hair Problem: अनेक लोग सफेद बालों से परेशान रहते हैं. समय से पहले सफेद हो रहे बाल बुरी डाइट, जेनेटिक्स, बालों में पोषण की कमी, वातावरण और बुरी जीवनशैली से जुड़ी आदतों का नतीजा हो सकते हैं. ऐसे में इन सफेद बालों को समय रहते काला (Black Hair) करना जरूरी होता है. यहां आपके लिए नारियल तेल (Coconut Oil) के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताया जा रहा है जिनके इस्तेमाल से बालों को काला किया जा सकता है. इन उपायों का असर धीरे-धीरे दिख सकता है लेकिन प्रभाव लंबे समय तक रहता है और ये नुस्खे पूरी तरह प्राकृतिक भी हैं. 

कोंबिनेशन स्किन की महिलाएं अपना सकती हैं यह Skin Care Routine, त्वचा दिखेगी बेदाग और खिली-खिली 


सफेद बालों के लिए नारियल का तेल | Coconut Oil For White Hair 

नारियल तेल और करी पत्ता 


करी पत्ते में सफेद बालों को काला करने के प्राकृतिक गुण होते हैं. विटामिन बी से भरपूर करी पत्ते (Curry Leaves) हेयर फॉलिकल्स के काले रंग को बरकरार रखने का काम करते हैं और बालों को सफेद होने से रोकते हैं. इनमें बीटा-केराटिन भी होता है जो बालों को झड़ने से रोकने में कारगर है. इसके इस्तेमाल के लिए मुट्ठीभर करी पत्ते लेकर उन्हें एक कप नारियल के तेल में पका लें. जब पत्ते काले हो जाएं तो तेल को आंच से उतारकर ठंडा करें और शीशी में भरकर रख लें. यह तेल आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं. 

नारियल का तेल और एलोवेरा जैल 


एलोवेरा जैल को लंबे समय से स्किन और बालों पर इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी बड़ी वजह इसका अनेक गुणों से भरपूर होना है. बालों को काला करने के लिए कटोरी में 2 चम्मच नारियल का तेल, 2 चम्मच एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) और 2 चम्मच भरकर नींबू का तेल लें और अच्छे से मिक्स कर लें. इस मास्क को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और तकरीबन आधा घंटा सिर पर रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 बार इस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

नारियल तेल और मेहंदी 

 
बालों में मेहंदी लगाने पर आमतौर पर सफेद बाल लाल हो जाते हैं, लेकिन इस तरह मेहंदी लगाएंगे तो बाल सफेद (White Hair) नहीं बल्कि काले होने लगेंगे. इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल का तेल और 2 चम्मच मेहंदी के साथ एक चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें. इस मिश्रण को मिलाकर बालों में 20 से 25 मिनट रखने के बाद सिर धो लें. हफ्ते में 1 बार भी लगाएंगे तो असर अच्छा दिखेगा. 

हीट की वजह से डैमेज हुए बालों को इस तरह करें रिपेयर, जानें Damaged Hair ठीक करने के टिप्स 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

गुड मॉर्निंग इंडिया : नहाय खाय के साथ आज से छठ पूजा शुरू, ट्रेनों में उमड़ी भीड़

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article