स्किन की दिक्कतों को दूर करती है यह एक चीज, नारियल के तेल में मिलाकर लगाया जाता है इसे

Skin Problems Home Remedies: त्वचा को कई तरह की दिक्कतों से दोचार होना पड़ता है. ऐसे में यह घरेलू नुस्खा एक्ने और दाग-धब्बों को चेहरे से हटाने में आपके बेहद काम आएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Coconut Oil Home Remedies: इस तरह दूर होंगी स्किन प्रोब्लम्स. 

Skin Care: स्किन केयर में रसोई की बहुत सी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. आयुर्वेद में भी इसी तरह के घरेलू उपायों की सलाह दी जाती है. अलग-अलग तरह की छोटी-मोटी स्किन की दिक्कतों (Skin Problems) को ये उपाय दूर करने में कामयाब भी होते हैं. ऐसा ही रसोई का एक मसाला है जिसे चेहरे पर लगाना अच्छा माना जाता है. यह मसाला है लौंग. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन पर अच्छा असर दिखाते हैं. खासकर नारियल तेल (Coconut Oil) के साथ मिलाकर इसे चेहरे पर लगाया जाता है. निम्न स्किन से जुड़ी उन दिक्कतों का जिक्र है जो लौंग (Clove) से दूर होती हैं, साथ ही यह भी जानिए कि लौंग को कब किस तरह इस्तेमाल करना है.

कुछ गलतियों के कारण ही बुरा दिखाई देता है मेकअप, इन टिप्स से पाएं परफेक्ट लुक 


स्किन की दिक्कतों के लिए लौंग और नारियल का तेल | Clove And Coconut Oil For Skin Problems 

एक्ने के लिए 


चेहरे पर एक्ने होने पर दाने और लाल चक्कते नजर आने लगते हैं. लौंग के तेल (Clove Oil) को नारियल के तेल में मिलाकर लगाने पर एक्ने (Acne) से छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए लौंग के तेल की 2 बूंदे ही काफी होंगी.  कुछ समय के लिए इसे दिन में एक बार एक्ने पर लगाया जा सकता है. 

झुर्रियां होती हैं दूर 

चेहरे से झुर्रियों (Wrinkles) को कम करने में लौंग का अच्छा असर देखने को मिलता है. इसके एंटी-एजिंग गुणों का फायदा उठाने के लिए लौंग के तेल की 2 बूंदे लेकर उसे 5 बूंद नारियल के तेल में मिला लें. इसे चेहरे पर लगाने पर झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है. 

Advertisement

दूर होती है गंदगी 


चेहरे पर धूल, मिट्टी और प्रदूषण के असर को हटाने के लिए भी लौंग के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर लगाया जा सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि आप नारियल का तेल ज्यादा लें और लौंग का तेल कम. इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है. 

Advertisement

मिलते हैं और भी फायदे 


लौंग का तेल अनेक गुणों से भरपूर होता है जिसका इस्तेमाल सिर्फ स्किन केयर में ही नहीं बल्कि और भी कई तरह से हो सकता है. सिर दर्द और दांत के दर्द में भी यह तेल अच्छा होता है. 

Advertisement

सोचे-समझे बिना कभी ना लगाएं स्किन पर ये 5 चीजें, खराब हो सकती है इन घरेलू नुस्खों से आपकी त्वचा

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal की PM Modi को चिट्ठी, जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी
Topics mentioned in this article