Uric Acid को करना है कंट्रोल तो काम आएंगे ये आयुर्वेदिक उपाय, जोड़ों के दर्द और सूजन से भी मिलेगा छुटकारा

Uric Acid Ayurvedic Remedies: शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाने पर जोड़ों में अक्सर दर्द और सूजन रहने लगती है. इस समस्या से बचने के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपाय आपके बेहद काम आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Uric Acid Control: इन चीजों के सेवन से कम होगा यूरिक एसिड लेवल. 

Uric Acid: सेहत का ख्याल रखना और बीमारियों से ज्यादा से ज्यादा दूर रहने की इच्छा सभी की होती है. लेकिन, कई बार डाइट में पर्याप्त पोषक तत्वों के ना होने या शरीर में किसी हार्मोन के बढ़ जाने पर शरीर खुद-ब-खुद बीमारियों का घर बन जाता है. शरीर में यूरिक एसिड (Uric Acid) का बढ़ना भी कुछ ऐसा ही है. शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने पर जोड़ों में दर्द (Joint Pain) की समस्या होने लगती है, साथ ही यह पैरों में सूजन (Feet Swelling) का कारण भी बनता है. आयुर्वेद (Ayurveda) में कुछ ऐसे उपाय हैं जो यूरिक एसिड को कम करने में कारगर हैं. 


यूरिक एसिड के आयुर्वेदिक उपाय | Uric Acid Ayurvedic Remedies

धनिया 

धनिया एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. यह यूरिक एसिड को कम करने में भी सहायक साबित होता है. इसके सेवन के लिए धनिया की कुछ पत्तियों को पानी में मिलाकर पीने से भी फायदा मिलता है. आप चाहे तो धनिया के पत्तों को सुबह-सुबह खाली पेट चबा भी सकते हैं. 

हल्दी 

सालों से हल्दी (Turmeric) को उसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. खासकर सूजन (Swelling) को कम करने के लिए हल्दी का सेवन किया जाता है. एक गिलास हल्दी वाले दूध को रोजाना पीने से जोड़ों में यूरिक एसिड के कारण हुई सूजन और दर्द से राहत मिलती है. 

Advertisement

अजवायन और अदरक

अदरक और अजवायन दोनों ही यूरिक एसिड को कम करने में असरदार हैं. इनके सेवन के लिए आधा चम्मच अजवायन के साथ एक छोटा टुकड़ा अदरक का लें और एक गिलास पानी में उबालकर छानें और पी लें. इसे शाम के समय पीना अच्छा है और इससे दर्द व सूजन से छुटकारा मिलता है. 

Advertisement

काली किशमिश 

यूरिक एसिड को कम करने के लिए काली किशमिश खाने की सलाह भी दी जाती है. 10-12 काली किशमिश रात में डुबाकर रखने के बाद अगली सुबह खाना अच्छा रहता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article