तुलसी के पौधे में नमक कैसे करें इस्तेमाल और क्या होते हैं इसके फायदे, जानिए यहां

आपको बता दें कि इस उपाय को अपनाने के बाद बाजार से लाए गए कीटनाशक के छिड़काव की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस घरेलू नुस्खे (home remedy for gardening) से पेड़ की ग्रोथ अच्छी होगी और कीड़े भी नहीं लगेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दरअसल, नमक मिट्टी के पोषक तत्वों को बढ़ाने का काम करता है. इससे तुलसी के पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है. 

Tulsi me namak dalne ke fayde : तुलसी पौधे का न सिर्फ धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है. यही कारण है कि लोग घर में सुख शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए तुलसी को जल चढ़ाते हैं और सेहत खराब होने पर इसकी पत्तियों से काढ़ा बनाकर भी पीते हैं. इसलिए हर घर के आंगन या बालकनी में तुलसी का पौधा जरूर होता है. लेकिन कुछ लोगों की शिकायत होती है कि सही देख रेख करने के बावजूद तुलसी सूख जाती है. ऐसे में हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं कैसे नमक के इस्तेमाल से तुलसी को हरा-भरा सकते हैं.

Barley benefits for health : जौ में होते हैं ऐसे पोषक तत्व, जो करते हैं कई बीमारियों का खात्मा

आपको बता दें कि इस उपाय को अपनाने के बाद बाजार से लाए गए कीटनाशक के छिड़काव की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस घरेलू नुस्खे (home remedy for gardening) से पेड़ की ग्रोथ अच्छी होगी और कीड़े भी नहीं लगेंगे.

कैसे करें नमक का उपयोग

दरअसल, नमक मिट्टी के पोषक तत्वों को बढ़ाने का काम करता है. तुलसी के पौधे में नमक डालने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 1 लीटर पानी लीजिए फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच नमक मिला दीजिए. अब चम्मच की सहायता से अच्छी तरह घोल तैयार करिए. इस घोल को एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लीजिए. इसके बाद तुलसी के संक्रमित भागों के पास इस लिक्विड का छिड़काव करिए. इससे कीड़े सारे खत्म हो जाएंगे और पौधे हरे   

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: 17 बेटियों की चीखें, कहां फरार हुआ Swami Chaitanyananda Saraswati | Delhi News
Topics mentioned in this article