Tulsi Patti hair mask: तुलसी के पौधे का धार्मिक और वैज्ञानिक रुप से बहुत महत्व है. हिंदू धर्म में तो इस पौधे से जुड़ी कई कहानियां और कथाएं हैं. हिंदू धर्म को मानने वाले दिन की शुरआत तुलसी के पौधे में जल चढ़ाकर करते हैं. वहीं जब सर्दी-जुकाम होता है तो इसकी पत्तियों से काढ़ा बनाकर पीते हैं. लेकिन आज हम इस आर्टिकल में तुलसी के पत्ती से बने हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जिससे आपके बाल के झड़ने और टूटने की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी.
मूली के साथ इन चीजों को कभी ना खाएं, हो सकती है अस्थमा की बीमारी
तुलसी हेयर मास्क
आपको तुलसी की कुछ पत्तियों को मिक्सी में पीस लेना है फिर उसे बाल में मास्क की तरह अप्लाई कर लेना है. फिर आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लेना है.
तुलसी हेयर मास्क लगाने के फायदे
- इस हेयर मास्क से आपके बालों के गिरने की परेशानी से निजात मिल जाएगी. इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है स्कैल्प में जो हेयर फॉल को रोकता है.
- अगर आपके बाल कम उम्र में सफेद हो रहे हैं तो इस मास्क को लगाने से आपके बाल काले हो सकते हैं. आप तुलसी के लेप को 20 मिनट लगाकर रखें. डैंड्रफ भी इससे दूर होता है. यह स्कैल्प इंफेक्शन को दूर करने में भी कारगर होता है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण रूसी से निजात दिलाने में कारगर है.
- रूखे बालों को बेजान बनाने में भी मदद करता है ये मास्क. आपको इस हेयर मास्क में 01 चम्मच नारियल तेल भी मिलाकर लगाना चाहिए. यह नुस्खा बहुत कारगर है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.