Thin face: बिना मेकअप के ये 4 आसान हैक्स आपके मोटे चेहरे को दिखाएंगे पतला, जानिए कैसे

Easy face hacks: यहां हम आपको बिना मेकअप का सहारा लिए कैसे मोटे चेहरे को पतला दिखा सकते हैं उसके आसान हैक्स बता रहे हैं, जिसे आप अपनाकर सुंदर और आकर्षक नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Life hacks: मोटे चेहरे को पतला दिखाने के हैं बेहद आसान तरीके
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लंबी इयररिंग्स पहनें
आईलाइनर का लें सहारा 
मिड हाई पोनीटेल

How to get thin face without makeup: आजकल लड़कियां अपने चेहरे के शेप को लेकर बहुत परेशान रहती हैं. उनका चेहरा बहुत मोटा न दिखे इसके लिए वह कुछ मेकअप टेक्निक (makeup technique) अपनाती हैं, जैसे कॉन्ट्यूरिंग. यह तरीका फेस को शार्प लुक (sharp look) देने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आप पूरा दिन अपने चेहरे पर कॉन्ट्यूरिंग (face contouring) किए तो नहीं घूम सकती हैं, ऐसे में कुछ आसान हैक्स (thin face hacks) अपनाएं जिससे आपको हैवी मेकअप की झंझट से छुटकारा मिल सके. तो चलिए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में.


ये हैं 4 हैक्स मोटे चेहरे को पतला दिखाने के | 4 hacks to get sharp & thin face look without makeup

मिड हाई पोनीटेल 

अगर आप अपने हेयरस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करती हैं, तो आपका चेहरा पतला और सुंदर नजर आएगा, बस आपको हाई पोनी बनानी है. यह हेयरस्टाइल आपको अपने मिड चिक बोन्स के पास से बालों को उठाकर बांधना है. इससे आपका फेस लुक में शार्पनेस नजर आएगी.

आइब्रो को दें ट्राई एंगल शेप 

चेहरे को पतला दिखाने में आपकी आईब्रोज का भी बहुत योगदान होता है. इसलिए जब भी आप कहीं जाने के लिए तैयार हों तो आइब्रो पेंसिल से भौहों को कोणीय शेप में लाएं. ऐसा करने से लोगों का ध्यान आपके उभरे गालों पर नहीं आईब्रो पर जाएगा.

Advertisement
आईलाइनर का लें सहारा 

अगर आप तैयार होते वक्त आंखों को आईलाइनर के सहारे विंग्ड या कैट आई शेप देती हैं, तो आपके चेहरे की सुंदरता में चार चांद लग जाएगा. इस हैक को भी अपनाकर आप सबका ध्यान अपने मोटे चेहरे से भटकाकर आंखों पर ले आने में सफल होंगी.

Advertisement
लंबी इयररिंग्स पहनें

अपने चेहरे को स्लिम दिखाने के लिए इयररिंग हैक भी सबसे बढ़िया है. आप तैयार होते वक्त  आउट फिट से मैच करती हुई लंबी इयररिंग पहनें. यह तरीका भी बहुत कारगार है मोटे उभरे फेस को पतला और शार्प दिखाने में.

Advertisement

यहां बताए गए सारे हैक्स इल्यूजन क्रिएट करके आपको सुंदर और आकर्षक दिखाने का काम करते हैं. इसके अलावा आप परमानेंट उपाय चाहती हैं, अपने चेहरे को शार्प दिखाने के लिए तो कुछ फेशियल एक्सरसाइज का भी सहारा ले सकती है, जैसे चेहरे को मसाज दें, स्पून बैलेंसिंग एक्सरसाइज, च्यूंगम एक्सरसाइज आदि. बस आपको इन्हें महीने भर रूटीन में करना है फिर देखिए आपके फीचर कैसे शार्प नजर आते हैं. और हर तरफ बस आपकी खूबसूरती के चर्चे होंगे.

Advertisement


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ट्रेंडी लुक में नजर आईं मलाइका अरोड़ा, पैपराजी को दिए पोज 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले
Topics mentioned in this article