दही (curd) और आलू (potato) का फेस पैक बनाकर आप चेहरे को निखार सकती हैं.
Face pack : जरूरी नहीं है कि हम चेहरे को निखारने के लिए पार्लर जाकर पैसे खर्च करें. घर पर भी खुद को संवारा और निखारा जा सकता है बिना एक पैसे खर्च किए. घर की किचन में ऐसे कई इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं, जिससे आप अलग-अलग तरीके के फेस पैक बना सकते हैं. इससे आपकी त्वचा में गुलाबी निखार आएगा ही साथ में दाग धब्बे भी गायब हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं उन होम रेमेडी (home remedy for glowing skin) के बारे में.
होम रेमेडी स्किन केयर के लिए | home remedy for skin care
- दही (curd) और आलू (potato) का फेस पैक बनाकर आप चेहरे को निखार सकती हैं. इसके लिए आपको आलू की स्लाइस करके मिक्सर में पीस लेना है, फिर उसमें एक चुटकी हल्दी और दो चम्मच दही मिलाना है. अब इसे फेस पर अप्लाई कर लीजिए. 10 से 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद एलोवेरा (Aloe Vera gel) जैल लगा लीजिए.
- आप चुकंदर को फेस मास्क (face mask) की तरह भी लगा सकती हैं. इसके लिए आप 1 चम्मच चुकंदर का रस और उसमें संतरे का पाउडर मिलाकर फेस पर लगा सकती हैं. इससे चेहरे पर गुलाबी निखार आएगा.
- पनीर फेस पैक बनाने के लिए सामग्री चाहिए पनीर का टुकड़ा 1 से 2, एक चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद और 2 विटामिन ई कैप्सूल. अब आप सारी सामग्री को अच्छे से मैश कर लीजिए. फिर अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लीजिए. इसके बाद पैक को चेहरे से लेकर गर्दन तक एरिया में लगाएं. अब 15 मिनट तक इस पैक को फेस पर लगा रहना दीजिए. सूख जाने पर साफ पानी से धो लीजिए. इसे हफ्ते में एक बार लगाएं परिणाम जल्द नजर आने लगेंगे.
- ग्रीन टी मास्क एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो चेहरे की स्किन को साफ करने के साथ-साथ ही बाहरी और अंदरूनी रूप से सुधार लाता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच सूखी ग्रीन टी लें और उसमें दही मिला लें. इसके बाद ग्रीन टी मास्क को चेहरे के साथ ही गर्दन पर लगा लें और 15 मिनट रखने के बाद धो लें.
- टमाटर फेस पैक भी बेस्ट होता स्किन के लिए. इसके लिए टमाटर (Tomato) को पीस लें. फिर टमाटर की प्यूरी में आधा चम्मच शहद मिला लें. इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें. ऐसा करने से चेहरे पर गुलाबी निखार आएगा.
- पके हुए केले को एक बाउल में मिक्स कर दीजिए. फिर उसमें दही मिला दीजिए. जब ये दोनों अच्छे से मिल जाए तो इसे चेहरे पर अप्लाई कर लीजिए.फेस पर अप्लाई करने के बाद आप इसे 10 से 15 मिनट सूखने के लिए छोड़ दीजिए. अब आप साफ पानी से धो लीजिए. फिर टॉवल से चेहरे को सुखा लीजिए और लाइट मॉइश्चराइजर चेहरे पर अप्लाई कर लीजिए.इसके बाद आप चेहरे पर सोने सा निखार पाएंगी. इस फेस पैक को लगाने से फेस पर कसाव आता है. साथ ही यह स्किन को हाइड्रेट भी करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?