बैली फैट को पिघला देती हैं ये 4 तरह की चाय, घर में बनाकर पिएं और हो जाएं फिट 

Fat Burning Tea: ऐसी कई तरह की चाय हैं जिनका नियमित सेवन सेहत को दुरुस्त रखने में मददगार है. यहां भी ऐसी ही चाय का जिक्र किया जा रहा है जो बैली फैट पिघलाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tea For Weight Loss: वजन घटाने में असरदार है यह चाय. 

Weight Loss Tea: वजन घटाने के लिए जीवनशैली में किए गए छोटे-छोटे बदलाव भी वजन कम करने में बड़ा असर दिखा सकते हैं. अब चाय को ही देख लीजिए. अपनी साधारण चाय को यहां बताई हर्बल टी (Herbal Tea) से बदलने पर ही आपको अपने वजन में फर्क नजर आने लगेगा. ये कुछ ऐसी चाय हैं जो बैली फैट पिघलाने का काम करती हैं. इन फैट बर्निंग टी (Fat Burning Tea) को घर पर बनाना भी बेहद आसान है और इनका असर भी शरीर पर तेजी से दिखता है. ये चाय मोटापे से परेशान लोगों के लिए खासतौर से फायदेमंद होती हैं. जानिए किन-किन हर्बल टी को पीकर तेजी कम किया जा सकता है बैली फैट. 

वजन कम करने के लिए इन 4 साउथ इंडियन डिशेज को बना लीजिए डाइट का हिस्सा, पिघलने लगेगा फैट  

बैली फैट कम करने के लिए हर्बल चाय | Herbal Tea To Lose Belly Fat 

हल्दी की चाय 

वजन घटाने के लिए हल्दी की चाय पी जा सकती है. हल्दी की चाय फैट बर्न करती है और इसे पीने पर गंदा कॉलेस्ट्रोल कम होने में भी मदद मिलती है. पानी में हल्दी डालकर पकाएं और इसे छानकर पिएं. चाय बनाने के लिए हल्दी के मसाले की जगह कच्ची हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

स्क्रब करते हुए अगर आप भी करती हैं ऐसी ही गलती तो स्किन का टेक्सचर हो सकता है खराब, वक्त रहते जानने में है समझदारी 

Advertisement
तुलसी की चाय 

फैट बर्निंग गुणों से भरपूर तुलसी की चाय (Tulsi Tea) भी पी जा सकती है. तुलसी की चाय मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाती है और इसे पीने पर शरीर से गंदे टॉक्सिंस भी निकल जाते हैं. यह एक अच्छी डिटॉक्स ड्रिंक भी है. 

Advertisement
दालचीनी और नींबू की चाय 

नींबू में विटामिन सी, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, भूख कम करने और बैली फैट घटाने में कारगर है. इस चाय को वजन घटाने के लिए पिया जा सकता है. चाय बनाने के लिए एक कप पानी दालचीनी का छोटा टुकड़ा डालें और पकाएं. इसे छानकर इसमें नींबू निचोड़ें और फिर चुस्कियां लेते हुए पिएं. 

Advertisement
ग्रीन टी 

वेट लॉस की डाइट में ग्रीन टी (Green Tea) को खूब शामिल किया जा सकता है. ग्रीन टी बैली फैट घटाने में असरदार होती है और इससे फैट सेल्स पिघलने लगती हैं. ग्रीन टी को दिन में दो बार पिया जा सकता है. सुबह और शाम ग्रीन टी पीने पर शरीर पर अच्छा असर दिखता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia के Kazan में Drone से हमला, Ukraine पर हमले का शक | Ukraine | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article