पेट की गैस और कब्ज की दिक्कत को दूर करती हैं ये 4 चीजें, जानिए कैसे किया जाता है इनका सेवन 

Stomach Gas and Constipation: हर दूसरे दिन गैस और कब्ज की दिक्कत परेशान करती है तो इन चीजों का सेवन करना अच्छा साबित हो सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Constipation Home Remedies: इस तरह मिलेगी पेट की गैस और कब्ज से निजात. 

Stomach Problems: अगर आप ऑफिस या किसी गलत जगह पर बैठे हों तो पेट की गैस पास करना मुश्किल हो जाता है. पेट में गुड़गुड़ होने लगती है और तुरंत टॉयलेट जाने की स्थिति पैदा हो जाती है जोकि आमतौर पर मुश्किल होता है. ऐसे में शर्मिंदगी, पेट में दर्द (Stomachache) और हालत खराब होना जायज है. वहीं, कब्ज (Constipation) होने पर हर समय असहजता महसूस होती है. सुबह घंटों तक बाथरूम में बैठे रहने पर भी कुछ नहीं होता और ना ही पेट पकड़े रहना इसका हल है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय पेट की गैस (Stomach Gas) और कब्ज को दूर करने में इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं. 


पेट की गैस और कब्ज के घरेलू उपाय | Home Remedies For Gas and Constipation 

लहसुन, काली मिर्च और जीरा 


गैस में लहसुन (Garlic) एक अच्छे नुस्खे की तरह काम करता है. इसके हीलिंग गुण पाचन को बेहतर करने का काम करते हैं. इसके सेवन के लिए लहसुन की कुछ कलियों को पीस लें और पानी में मिला लें. इसमें काली मिर्च और जीरा डालकर उबाल लें. पानी को छाने और दिन में 3 बार इसका सेवन करें. 

अदरक, इलायची और सौंफ 


गैस की दिक्कत में अदरक (Ginger) भी कमाल का असर दिखाता है. यह पाचन को बेहतर और पेट की गड़बड़ी को दूर करता है. इसके सेवन के लिए आपको एक चम्मच अदरक घिसे हुए अदरक, एक चम्मच इलायची और कुछ सौंफ के दाने लेने होंगे. इन्हें एक कप पानी में मिलाएं और एक चुटकी हींग भी डालें. इस पानी को दिन में 2 बार पीने पर आराम महसूस होगा. 

Advertisement

बेकिंग सोडा 


कब्ज की दिक्कत में बेकिंग सोडा का सेवन सीमित मात्रा में किया जाता है. यह पेट में बुलबुले बनाता है जो एसिड्स को कम करता है और मलत्याग में मददगार होता है. आप इसे पानी में मिलाकर पी सकते हैं. बाजार से खरीदकर लाया हुआ ईनो भी काम आता है. 

Advertisement

कॉफी 

कैफीन वाली कॉफी (Coffee) पाचन तंत्र की मांसपेशियों को ढीला करने में मदद करती है जो मलत्याग को आसान बनाता है. इसमें कुछ मात्रा में सोल्यूबल फाइबर भी पाया जाता है जिस चलते यह कब्ज को दूर करने के लिए अच्छी साबित होती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई
Topics mentioned in this article