झड़ते-झड़ते बाल हो गए हैं आधे तो लगाना शुरू कर दीजिए ये 3 तेल, कम होगा Hair Fall 

Hair Oil For Hair Growth: लगातार गिर रहे बालों को मजबूत बनाने और जरूरी पोषण देने के लिए लगाए जा सकते हैं ये तेल. जानिए घर पर इन्हें कैसे बनाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Oil to prevent hair fall: इन तेलों से कम होगा बालों का झड़ना. 

Hair Care: बालों के झड़ने से सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान रहती हैं. कभी-कभी बालों का गिरना आम है लेकिन जब बाल हद से ज्यादा गिरने लग जाएं तो सिर गंजा नजर आने तक की नौबत आ जाती है. ऐसा बालों को जरूरी पोषण ना मिलने या फिर बालों का सही तरह से ख्याल ना रखने पर हो सकता है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप बालों पर कुछ खास तेल (Hair Oil) लगा सकती हैं. इन तेलों से बालों को जड़ से सिरों तक जरूरी नमी और पोषण मिलेगा और बालों का झड़ना (Hair Fall) भी कम होगा. आइए जानते हैं कौन-कौनसे हैं ये तेल. 

लोगों ने कहा मर्दों जैसी बॉडी बना ली, फिर भी 2 बच्चों की मां और हाउसवाइफ 25 किलो वजन घटाकर बनी पावरलिफ्टर


बाल झड़ना रोकने के लिए तेल | Hair Oils To Prevent Hair Fall  

प्याज का तेल 


बालों का झड़ना रोकने के लिए सबसे अच्छे तेलों में से एक है प्याज का तेल (Onion Oil). इसे बनाने के लिए आपको प्याज के साथ-साथ नारियल के तेल (Coconut Oil) की आवश्यक्ता होगी. एक प्याज काटकर उसका रस निकाल लें. अब नारियल के तेल को गर्म करें और उसमें प्याज के रस को डालकर पका लें. कुछ देर बाद आंच बंद कर लें और ठंडा होने के बाद इस तेल को शीशी में भरकर रख लें. सिर की मालिश करने के लिए यह तेल अच्छा है और बालों का झड़ना भी कम करता है. 

Advertisement

मेथी का तेल 


इस तेल को बनाने के लिए एक कटोरी भरकर सरसों का तेल गर्म कर लीजिए. अब इस तेल में सूखी मेथी के दाने एक चम्मच भरकर डालें. इसमें कुछ करी पत्ते भी मिलाए जा सकते हैं. इस तेल को पका लें और ठंडा होने पर इस्तेमाल करें. मेथी के एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों से रूसी और खुजली को भी दूर करते हैं. 

Advertisement

गुड़हल का तेल 


गुड़हल के फूल से बनने वाले इस तेल से बालों का झड़ना रुकता है और बाल बढ़ने में मदद मिलती है. इसे तैयार करने के लिए एक बर्तन में नारियल का तेल गर्म करें. अब गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) को पीस लें और इस गर्म तेल में डालकर कुछ देर पका लें. इस तैयार तेल से सिर की मालिश करें और बाल धोने से पहले जरूर लगाएं. 

Advertisement

Diabetes में खाए जा सकते हैं ये 4 तरह के पत्ते, ब्लड शुगर कम करने में दिखाते हैं असर, डाइट में शामिल करना भी है आसान  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Video: क्या आपने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को गरबा करते देखा?

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu ने कहा- 'राष्ट्रपति भवन में बहुत दुर्लभ किताबे हैं'
Topics mentioned in this article