दिल्ली वाले मानसून में घूमने का कर रहे हैं प्लान तो ये 5 जगहें हैं सबसे नजदीक, इसमें से एक है 'मिनी कश्मीर'

Places to visit near Delhi : कुछ दिन आराम करने और मौज-मस्ती करने के लिए यहां बताई जा रही जगहें बेस्ट हो सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फागु, हिमाचल प्रदेश : जुलाई से सितंबर तक मानसून के मौसम में, हरियाली देखने लायक होती है.

Delhi's Monsoon Escapes : मानसून का मौसम आ गया है और दिल्ली के लोग इस मौसम में घूमने के लिए कुछ खूबसूरत जगहों की तलाश कर रहे हैं. हमने आपकी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए एक बेहतरीन लिस्ट तैयार (List of places near Delhi to visit) की है. ये सभी जगहें उत्तर भारत में हैं और दिल्ली से ज़्यादा दूर नहीं हैं और परिवार, दोस्तों या अकेले में कुछ दिन आराम करने और मौज-मस्ती करने के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती हैं.

आंखों की सूजन, काले घेरे और गड्ढे को कम करना है तो रोज करें ये 2 योगासन, महंगी क्रीम की नहीं पड़ेगी जरूरत

दिल्ली से नजदीक घूमने वाली जगहें - Places to visit near Delhi

मुनस्यारी, उत्तराखंड 

मुनस्यारी, जिसे "छोटा कश्मीर" भी कहा जाता है, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक  गांव है. यह 2298 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, यह जगह ट्रेकिंग ट्रेल्स के लिए फेमस है.

नंगल वेटलैंड्स, पंजाब

नंगल पंजाब में चंडीगढ़ से 100 किमी की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत छोटा शहर है. यह वेटलैंड सतलुज नदी, नहरों और शानदार पहाड़ियों से घिरा हुआ है. सतलुज नदी पर बना भाखड़ा बांध फेमस टूरिस्ट प्लेस है. नंगल झील एक खूबसूरत कृत्रिम झील है जो 6 किमी लंबी है. यह जगह सभी पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग है क्योंकि सर्दियों के दौरान 40,000 से अधिक प्रवासी पक्षी यहां आते हैं.

फागु, हिमाचल प्रदेश

फागु शिमला से 22 किलोमीटर दूर स्थित एक पहाड़ी रिसॉर्ट है, जिसके सामने हरे-भरे मैदान हैं और पीछे बर्फ से ढका हिमालय है. जुलाई से सितंबर तक मानसून के मौसम में, हरियाली देखने लायक होती है. सेब के बागों और फूलों से लदे खेतों से सजी हरियाली. मानसून के दौरान ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है. स्थानीय लोगों द्वारा लकड़ी की जटिल नक्काशी से बनाया गया बंथिया देवता मंदिर घूमने के लिए एकदम सही जगह है.

जैसलमेर, राजस्थान

जैसलमेर थार रेगिस्तान के बीच में स्थित एक मनमोहक जगह है. इसे अक्सर 'गोल्डन सिटी' के नाम से जाना जाता है, जो बलुआ पत्थर की वास्तुकला और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ आगंतुकों को आकर्षित करती है. यह झीलों,  जैन मंदिरों और हवेलियों से सुशोभित है. 

Advertisement
फलोदी, जोधपुर

यह शहर जोधपुर से 140 किमी दूर स्थित है और इसे 1400 के दशक में स्थापित किया गया था.फलोदी अपने नमक उद्योग के लिए लोकप्रिय है, यही वजह है कि इसे 'नमक शहर' भी कहा जाता है. यह अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है और इसमें प्राकृतिक भूभाग, रॉयल राजपुताना किला, बाज़ार, महल और प्राचीन जैन और हिंदू मंदिर जैसे कई आकर्षण हैं.

Sawan 2024 Date: इस शुभ योग में होगी सावन की शुरुआत, पंडित से जानें सही तिथि

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article