दांत के दर्द ने जरूरत से ज्यादा कर दिया है परेशान तो ये घरेलू उपाय आएंगे काम, झट से मिल जाएगी राहत

Toothache Home Remedies:अक्सर दांतों के दर्द से उठना-बैठना तक मुश्किल हो जाता है. आपको इस दर्द से तुरंत आराम दिला सकते हैं ये घरेलू उपाय. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Toothache Remedies: दांतों के दर्द में तेजी से असर दिखाते हैं ये नुस्खे. 

Home Remedies: दांत में कई अलग-अलग कारणों से दर्द हो सकता है, कभी इसकी वजह बहुत ज्यादा ठंडा खा लेना होता है तो कभी ज्यादा ही मीठा. अक्सर मसूड़े सूज जाने से भी दांतों में दर्द (Toothache) हो जाता है. ऐसे में समय रहते इस तकलीफ से छुटकारा पा लेना जरूराी होता है नहीं तो दिन का चैन और रातों की नींद उड़ते देर नहीं लगती. हालांकि, बहुत ज्यादा तकलीफ होने पर डेंटिस्ट को दिखा लेना अच्छा है लेकिन अगर एकदम से दर्द उठा है और डेंटिस्ट के पास जाने का भी समय नहीं है तो आप तुरंत इन घरेलु उपायों को अपनाकर राहत पा सकते हैं. 


दांत दर्द के घरेलू उपाय | Toothache Home Remedies 

ठंडी सिंकाई 

दांतो के दर्द में ठंडी सिंकाई करना बेहद आरामदायक हो सकता है. बर्फ के टुकड़े को एक रुमाल या किसी और कपड़े में बांधें और गालों को पास रखकर सिंकाई करें. इससे कुछ ही देर में दांतों के पास मसूड़ों में हो रही सूजन कम हो जाएगी और आपको आराम महसूस होगा. 

लहसुन 

लहसुन (Garlic) में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुणों के चलते इसे दांतो के दर्द में बेहद असरदार माना जाता है. लहसुन को घिसकर इसे दर्द वाली जगह पर रखें. ये दांतो में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करेगा और दर्द में राहत भी देगा. 

Advertisement

लौंग 

लौंग में नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो सूजन और सूजन के कारण होने वाले दर्द को दूर करते हैं. आप दांतो पर लौंग का तेल हल्का रुई में डालकर लगा सकते हैं, लौंग चबा सकते हैं या फिर लौंग (Clove) को पीसकर रुई में डालकर सीधा दर्द वाली जगह पर रख सकते हैं. 

Advertisement

अमरूद के पत्ते 

इस उपाय के बारे में आपने शायद ही सुना हो लेकिन ये दांत के दर्द में बेहद कारगर साबित हो सकता है. आपको करना यह है कि अमरूद के पत्ते (Guava Leaves) लें और चबाना शुरु करें. जैसे-जैसे आप पत्ते चबाएंगे वैसे-वैसे आपको आराम महसूस होता जाएगा. इसके अलावा आप अमरूद के पत्तों का माउथवॉश भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको अमरूद के पत्तों को पानी में कुछ देर उबालकर छान लेना है. बस, तैयार है आपका माउथवॉश. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में दिखा शिल्पा शेट्टी का जलवा

Featured Video Of The Day
Bihar Business Connect कार्यक्रम में Pranav Adani:' Bihar में निवेश से 25,000 Direct और Indirect नौकरियों के अवसर'
Topics mentioned in this article