नमक में इस एक चीज को मिलाकर लगा लिया दांतों पर, तो सड़न और दर्द दोनों से मिल जाएगा छुटकारा

Tooth Cavity: अगर आप भी दांतों की सड़न से परेशान हैं तो दांतों के समय से पहले टूटने का इंतजार ना करें बल्कि कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर इस सड़न से छुटकारा पा लें. यहां जानिए किस तरह कैविटी को कम किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tooth Cavity Home Remedies: इस तरह कम होने लगेगी दांतों में सड़न की दिक्कत.

Oral Health: दांतों की सही तरह से देखरेख ना करने पर दांतों में सड़न हो सकती है. दांत की सड़न (Tooth Cavity) के कारण दांतों से जुड़ी और भी कई दिक्कतें शुरू हो सकती हैं, जैसे दांतों में दर्द होना, मसूड़ों से खून आना, मसूड़ों की सूजन, दांतों का पीला पड़ना और मुंह से बदबू आना आदि. ऐसे में अगर आप भी दांतों की सड़न या दांतों की कैविटी से परेशान हैं तो यहां जानिए घर की कौनसी चीजें इस सड़न से छुटकारा दिलाने में कारगर हो सकती हैं. इन चीजों को आजमाना आसान है और इनका असर भी कमाल का नजर आता है. 

बालों में कंघी करने से जुड़ी इन 5 गलतियों के कारण झड़ने लगते हैं बाल, सिर पर दिखता है गंजापन

दांत की सड़न के घरेलू उपाय | Tooth Cavity Home Remedies 

लहसुन 

दांतों की सड़न कम करने और इस सड़न से होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए लहसुन (Garlic) का इस्तेमाल किया जा सकता है. दांतों की सड़न पर लहसुन के एंटीबायोटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों का कमाल का असर दिखता है. इससे इंफेक्शन भी कम होता है. इस्तेमाल के लिए लहसुन को कूटकर इसमें नमक मिलाएं. इस पेस्ट को सड़न वाले दांत पर कुछ देर रखने के बाद मुंह को धोकर साफ कर लें. 

लौंग का तेल 

सिर्फ लहसुन ही नहीं बल्कि लौंग का तेल भी दांतों की सड़न को कम करने में कारगर हो सकता है. एनेस्थेटिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर लौंग का तेल नर्व्स को आराम देता है, मांसपेशियों को कुछ देर के लिए सुन्न भी कर देता है जिससे दांत के दर्द (Toothache) से इंस्टेंट आराम मिल जाता है. 

नमक का पानी है सबसे अच्छा 

नेचुरल एंटीसेप्टिक की तरह नमक के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. नमक का पानी दांतों की सड़न के कारण होने वाली सूजन को कम करने में भी कारगर होता है. एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच भरकर नमक डालें और इस पानी से कुछ देर तक कुल्ला करें. दांतों की अच्छी सफाई होगी और सड़न कम होने में असर दिखेगा सो अलग. 

हल्दी का पेस्ट 

दांतों की सड़न दूर करने में हल्दी के पेस्ट (Turmeric Paste) का असर दिख सकता है. हल्दी का पेस्ट बनाने के लिए थोड़ी हल्दी में पानी या फिर सरसों का तेल मिलाएं और पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट से दांतों को साफ करें. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इस पेस्ट से दांतों की अच्छी सफाई होती है और सड़न कम होने में असर दिखता है. औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी दर्द को खींचने का भी काम करती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Online Gaming Bill 2025 का असर, Team India की Jersey पर अब नहीं दिखेगा 'DREAM 11'
Topics mentioned in this article