डिलीवरी ड्राइवर को धन्यवाद करने का दिन आज, जानें क्यों 18 अगस्त को ही चुना गया

International Delivery Driver Appreciation Day : हर साल 18 अगस्त को इंटरनेशनल डिलीवरी एप्रिसिएशन डे मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
1800 के दशक के मध्य में दो साइकिलों के आविष्कार के तुरंत बाद ये संदेशवाहक दिखाई देने लगे थे.

नई दिल्ली :  हर साल 18 अगस्त को इंटरनेशनल डिलीवरी एप्रिसिएशन डे मनाया जाता है. यह खास दिन उन लोगों को धन्यवाद देने का अवसर है जो तपती गर्मी, बारिश और कड़ाके की ठंड में भी ड्राइव करके हम तक पहुंचते हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं कि डिलीवरी ड्राइवर्स की कहानी आज की है तो ठहरिए! ऐसा नहीं है. 18/8 को चुनने के पीछे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. ईमेल के जमाने में गुजरे जमाने की बात हो गए हैं डाकिए! पुरानी फिल्मों या यूट्यूब पर दिख जाएंगे खतों का झोला लादे दो पहिया वाहन यानि साइकिल पर बढ़े चले जा रहे डाकिए. इनका इंतजार बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक को रहता था. इस तरह ये भी तो खत डिलीवर करने वाले डिलीवरी ड्राइवर्स हुए! कहा जा सकता है कि अवधारणा नई नहीं है, बस तकनीक के कारण थोड़ा सा बदलाव हो गया है. इतिहास के झरोखे में झांके तो पाएंगे 1800 के दशक के मध्य में दो साइकिलों के आविष्कार के तुरंत बाद ये संदेशवाहक दिखाई देने लगे थे.

स्वाद को कई गुना बढ़ाती है हींग, घर पर इस तरह लगाएं इसका पौधा, देखभाल करना भी है बेहद आसान

अब इस अवधारणा का विकास हुआ है. आज के डिलीवरी राइडर्स के पास विशेष, इंसुलेटेड पैक होते हैं जिन्हें वे अपनी पीठ पर रख सकते हैं ताकि वे डिलीवरी के लिए एक बार में कई ऑर्डर्स पूरे कर सकें.

Advertisement

तो दशकों से अपने ग्राहकों की बात सुबह शाम हर वक्त मानने वाले इन डिलीवरी ड्राइवर्स के लिए बड़ा आयोजन 2023 में हुआ. इसे लंदन स्थित एक खाद्य वितरण कंपनी 'हंग्री पांडा' कंपनी के प्रयासों के माध्यम से आयोजित किया गया था. जहां सोचा गया कि बदलती दुनिया की जरूरतों को जिन्होंने आसान बनाया है चुटकियों में हमारी ख्वाहिश को पूरा किया है क्यों न उन्हें बड़ा सा थैंक्यू कहा जाए.

Advertisement

बस इसी नेक नीयत ने इस अभूतपूर्व डे की शुरुआत की. अब सवाल उठता है कि 18 अगस्त ही क्यों? तो इसके पीछे का तर्क भी बड़ा रोचक है. इस दिन यह आयोजन इसलिए किया जाता है क्योंकि अंक “818” एक साइकिल सवार की छवि जैसा दिखता है जिसके ऊपर एक बैग रखा हुआ है. साथ ही, अंक “8” का उच्चारण अंग्रेजी के 'ईट' यानि खाना खाने जैसा साउंड करता है. बस यही सोच कर 18/8 पर मुहर लगा दी गई.

Advertisement

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?