Home remedy : इन घरेलू नुस्खों से Blackheads का करें छुटकारा, यहां जानिए कैसे

Flour face pack : आपको एक ऐसी होम रेमेडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से जमे ब्लैकहेड गायब हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Flour face pack से चेहरे और नाक पर जमी गंदगी से मिल जाएगा छुटकारा.

Blackheads removal : प्रदुषण और खराब दिनचर्या का असर सबसे पहले चेहरे पर नजर आता है. इसके कारण फेस पर ब्लैकहेड्स और पिंपल्स नजर आने लगते हैं. ऐसे में चेहरे की खूबसूरती गायब हो जाती है. फेस पर रुखापन, पिंपल, एक्ने और तो और ब्लैकहेड की भी परेशानी नजर आने लगती है. ऐसे में आपको एक ऐसी होम रेमेडी (Home remedy) का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे फेस पर जमे ब्लैकहेड गायब हो जाएं. तो चलिए जानते हैं आटे का फेस (Flour face pack) पैक से कैसे दूर करें ब्लैकहेड्स.

Dark circle से लेकर acne तक को ठीक करने में काम आती है ये Home remedy

चेहरे से कैसे हटाएं ब्लैकहेड्स How to remove blackheads on face

- आटे का फेसपैक (ataa face pack) लगाने से आपके चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाएगी. इससे स्किन पोर्स (skin pores) भी अच्छे से हील हो जाते हैं. आपको इस फेस पैक को तैयार करने के लिए 02 चम्मच आटा, दही 01 चम्मच, शहद 01 चम्मच, हल्दी आधा छोटा चम्मच और चीनी का बुरादा डेढ़ चम्मच लेना है. 

- अब इन सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करके ब्लैक हेड्स (blackheads) वाली जगह पर लगाकर रब कर दें फिर, 10 मिनट के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें. ऐसा आप हफ्ते में 2 से 3 दिन कर सकती हैं.

- अगर आप इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार भी अप्लाई कर लें प्रभावित जगह पर जल्द ही असर दिखने लग जाएगा. हालांकि ये नुस्खा अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. क्योंकि इस घरेलू नुस्खों में हल्दी भी मिली हुई है, जो फेस को नुकसान पहुंचा सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक, रोजाना खरीदारों की लग रही भीड़


 

Featured Video Of The Day
UP में घुसते ही Lawrence Gang ने किया Pappu Yadav को Phone, सांसद बोले- 'मैं किसी से नहीं डरता'