AC Hacks: मौसम जब गर्मियों का हो तो ठंडक ही राहत देती है. बाहर चिलचिलाती धूप हो तो घर ही है जहां चैन पड़ता है. लेकिन, AC का सही तरह से इस्तेमाल ना किया जाए तो वह भी कुछ दिन में जवाब दे देता है, कभी कमरा बहुत देर में ठंडा होता है तो कभी AC के ज्यादा इस्तेमाल से लंबा-चौड़ा बिल (Electricity Bill) आ जाता है. ऐसे में कम समय में ही AC से कमरा ठंडा हो जाए तो बेहतर रहता है. जायज है कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे ना आप पर धूप की मार पड़े और ना बिजली के बिल की. आइए जानें वो कौनसे टिप्स हैं जिनकी मदद से AC से कमरा जल्दी ठंडा (Room Cooling) किया जा सकता है.
AC से कमरा जल्दी ठंडा करने के टिप्स | Tips To Cool Room Faster With AC
AC लगानाइसके लिए सबसे पहले तो आपको सही आकार के AC की जरूरत है जिससे ऊर्जा की खपत कम हो. साथ ही, AC उस जगह लगा हो जहां से पूरे कमरे में हवा फैलती हो. अच्छी तरह से लगाया गया AC काम भी ठीक तरीके से करता है.
आप अगर AC का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक भी रखते हैं तो इससे कमरा जल्दी ठंडा होता है. इसके साथ ही बिजली की 6 से 8 प्रतिशत तक बचत की जा सकती है.
घर के खिड़की दरवाजे AC चलाते वक्त बंद रखने चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप बार-बार दरवाजा खोलकर अंदर-बाहर ना हों. खिड़की पर देखें कि किसी तरह के छेद ना हों. पर्दा लगाकर रखना भी गेम चेंजर हो सकता है.
कमरे की लाइट बंद रखने पर कमरे में गर्माहट (Heat) कम होगी. इससे AC ठीक तरह से कमरा ठंडा कर पाएगा और ऊर्जा की खपत कम होगी.
जरूरत के अलावा एग्जॉस्ट फैन को बंद ही रखें. जितना ज्यादा एग्जॉस्ट फैन बंद रहेगा उतनी कम ठंडी हवा कमरे से बाहर जा पाएगी. ठंडक रखने के लिए यह अच्छा उपाय है.
AC को अप-टू-डेट रखना बहुत जरूरी है. AC की समय-समय पर सर्विसिंग कराते रहें. खुद भी इस बात पर गौर करें कि AC के फिल्टर्स गंदे ना रहें. फिल्टर गंदे होने पर AC के काम करने पर प्रभाव पड़ता है.
पंखा चलानाAC चलाने के साथ ही आप पंखा भी चला सकते हैं जिससे AC की हवा कमरे में जल्दी फैले और कमरा तुरंत ठंडा हो सके.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.