इस तरह किया जाता है AC वाले कमरे को जल्दी से ठंडा, बचती है बिजली और मिलता है चिलचिलाती गर्मी से आराम

Cooling Room Faster: कमरे को AC से जल्द से जल्द ठंडा करने और लंबा-चौड़ा बिजली का बिल आने से बचाने में मदद करेंगे ये टिप्स. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
AC Hacks: इस तरह होगा कमरा तेजी से ठंडा. 

AC Hacks: मौसम जब गर्मियों का हो तो ठंडक ही राहत देती है. बाहर चिलचिलाती धूप हो तो घर ही है जहां चैन पड़ता है. लेकिन, AC का सही तरह से इस्तेमाल ना किया जाए तो वह भी कुछ दिन में जवाब दे देता है, कभी कमरा बहुत देर में ठंडा होता है तो कभी AC के ज्यादा इस्तेमाल से लंबा-चौड़ा बिल (Electricity Bill) आ जाता है. ऐसे में कम समय में ही AC से कमरा ठंडा हो जाए तो बेहतर रहता है. जायज है कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे ना आप पर धूप की मार पड़े और ना बिजली के बिल की. आइए जानें वो कौनसे टिप्स हैं जिनकी मदद से AC से कमरा जल्दी ठंडा (Room Cooling) किया जा सकता है. 

AC से कमरा जल्दी ठंडा करने के टिप्स | Tips To Cool Room Faster With AC

AC लगाना 

इसके लिए सबसे पहले तो आपको सही आकार के AC की जरूरत है जिससे ऊर्जा की खपत कम हो. साथ ही, AC उस जगह लगा हो जहां से पूरे कमरे में हवा फैलती हो. अच्छी तरह से लगाया गया AC काम भी ठीक तरीके से करता है. 

AC का तापमान 


आप अगर AC का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक भी रखते हैं तो इससे कमरा जल्दी ठंडा होता है. इसके साथ ही बिजली की 6 से 8 प्रतिशत तक बचत की जा सकती है. 

Advertisement

खिड़की दरवाजे रखें बंद 

घर के खिड़की दरवाजे AC चलाते वक्त बंद रखने चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप बार-बार दरवाजा खोलकर अंदर-बाहर ना हों. खिड़की पर देखें कि किसी तरह के छेद ना हों. पर्दा लगाकर रखना भी गेम चेंजर हो सकता है. 

Advertisement

लाइट बंद रखना 

कमरे की लाइट बंद रखने पर कमरे में गर्माहट (Heat) कम होगी. इससे AC ठीक तरह से कमरा ठंडा कर पाएगा और ऊर्जा की खपत कम होगी. 

Advertisement

एग्जॉस्ट फैन का कम इस्तेमाल 

जरूरत के अलावा एग्जॉस्ट फैन को बंद ही रखें. जितना ज्यादा एग्जॉस्ट फैन बंद रहेगा उतनी कम ठंडी हवा कमरे से बाहर जा पाएगी. ठंडक रखने के लिए यह अच्छा उपाय है. 

Advertisement

समय पर सर्विस करना 

AC को अप-टू-डेट रखना बहुत जरूरी है. AC की समय-समय पर सर्विसिंग कराते रहें. खुद भी इस बात पर गौर करें कि AC के फिल्टर्स गंदे ना रहें. फिल्टर गंदे होने पर AC के काम करने पर प्रभाव पड़ता है. 

पंखा चलाना 

AC चलाने के साथ ही आप पंखा भी चला सकते हैं जिससे AC की हवा कमरे में जल्दी फैले और कमरा तुरंत ठंडा हो सके.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Karnataka Breaking | श्रीराम सेने के लोगों ने किया सैलून में हमला, कहा- अनैतिक गतिविधियां चलती थीं
Topics mentioned in this article