बारिश में जूते भीग गए हैं और सूखने में कई दिन लग जा रहे हैं तो परेशान ना होइए, ये टिप्स मिनटों में सुखा देंगे शूज

बारिश में जूतों का गीला हो जाना आम समस्या है. गीलें जूते पहनना मुश्किल है और उनके खराब होने का भी डर होता है. गीले जूतों को कुछ आसान उपायों की मदद से ड्राई का जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारिश में भीगे जूते मिनटों में ऐसे सुखाएं.

Tips For Drying Tips In Rainy Season: भीषण गर्मी के बाद आई बारिश राहत तो देती है लेकिन अपने साथ कई परेशानियां भी लेकर आती है. बारिश के  मौसम (Rainy season) में धूप नहीं निकलने के कारण बारिश में गीली हो गई चीजों का सुखाना मुश्किल होता है. कपड़े तो वॉशिंग मशीन की मदद से ड्राई किए जा सकते हैं लेकिन असली समस्या जूतों को सुखाने की होती है. गीले जूतों (Wet shoes) के कारण उन्हें पहनना मुश्किल तो होता ही है उनके खराब होने का भी डर रहता है. अगर दो तीन दिन लगातार फुटवेयर भींगते रहे तो ऑफिस जाने के लिए कोई फुटवेयर नहीं बचता है. आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आइए जानते हैं बारिश के कारण गीले हो गए जूतों को सुखाने के कुछ असरदार टिप्स (Tips for drying shoes in rainy season) ….

भीड़-भाड़ वाली जगह पर जा रहे हैं तो खुद को इस तरह से करें सेव, हमेशा अपनाएं ये सेफ्टी पॉइंट

Photo Credit: Pexels

बारिश  गीले जूतों को सुखाने के असरदार टिप्स (Tips for drying shoes in rainy season)

हेयर ड्रायर

गीले जूतों को सुखाने में हेयर ड्रायर काम का साबित हो सकता है. सबसे पहले गीले जूतों को किसी ऐसी जगह लटका दें जिससे जूतों से पानी निकल जाए. जब पानी टपकना बंद हो जाए तो बारी बारी जूते को ड्रायर से सुखाए. ड्रायर की गर्म हवा के कारण कुछ ही समय में जूते सूख जाएंगे और पहनने के लायक हो जाएंगे.

Advertisement

शूज ड्रायर

आजकल मार्केट में शूज ड्रायर भी आ गए है. शूज ड्रायर इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि गीले जूतों को इनकी मदद से आसानी से सुखाया जा सकता है. ऑनलाइन स्टोर पर कई तरह के शूज ड्रायर उपलब्ध हैं. अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं जहां बारिश के मौसम में लगातार बारिश होती रहती है तो आप शूज ड्रायर खरीद सकते हैं.

Advertisement

न्यूज पेपर

गीले जूतों को न्यूज पेपर की मदद से भी सुखाया जा सकता है. इसके लिए पहले जूतों के अंदर लगे हटाए जा सकने वाले पार्ट को अलग अलग कर पंखें की हवा में रख दें. अब जूतों के अंदर न्यूज पेपर अच्छी तरह से भर दें. न्यूज पेपर सारा पानी सोख लेगा. कुछ देर बाद जूतों का पंखें की हवा में रख दें.

Advertisement
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article