Cleaning Hacks: पूरे घर की साफ-सफाई बहुत जरूरी है. इसका सीधा संबंध परिवार की सेहत से होता है. घर में बाथरूम और टॉयलेट सीट की सफाई पर ध्यान देना जरूरी होता है. यहां गंदगी होने से बीमारियां फैलने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ सकता है. कुछ लोग बाथरूम और टॉयलेट सीट (Toilet Seat) की सफाई को लेकर बहुत परेशान रहते हैं. सीट पर बहुत जल्दी दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं. यह दाग और धब्बे हार्ड वाटर से मिलकर जम जाते हैं. बाथरूम में सीट के अलावा नल और शावर पर भी सफेद सीमेंट की तरह दाग जमे नजर आते हैं. ऐसे में लोगों के लिए टॉयलेट की सफाई और उसे दाग धब्बों से रहित बनाए रखना चुनौती से कम नहीं होता है. आइए जानते हैं ऐसे आसान उपाय जिनसे टॉयलेट सीट की सफाई हो आसान हो जाएगी.
नहाने के पानी में मिला दी फिटकरी तो शरीर पर होता है कुछ ऐसा असर, जानिए क्या हैं इसके फायदे
टॉयलेट सीट को साफ करने के टिप्स | Tips for cleaning toilet seat
यह सफेद पाउडर करेगा कामटॉयलेट सीट के दाग हटाने के लिए आपको एक सफेद उडर की जरूरत होगी. यह पाउडर साइट्रिक एसिड है जो काफी सस्ते दामों में आसानी से बाजार में मिल जाता है. साइड्रिक एसिड को टॉयलेट सीट की सफाई के अन्य उपायों से काफी बेहतर माना जाता है.
सबसे पहले एक मग पानी गर्म करें. ध्यान रखें पानी को केवल गर्म करना है, उबालना नहीं है. गर्म पानी (Warm Water) को टॉयलेट सीट पर डाले दें. इसके लिए उबलते हुए पानी का उपयोग न करें. वरना टॉयलेट सीट क्रैक हो सकता है. अब साइट्रिक एसिड को टॉयलेट सीट पर अच्छे से छिड़क दें. पाउडर को कुछ देर रहने दें और फ्लश चला दें. अगर अच्छी सफाई चाहते हैं तो ब्रश का यूज करें.
साइट्रिक एसिड के उपाय से टॉयलेट सीट बगैर ब्रश घिसे भी आसानी से साफ हो जाता है. अगर आप चाहे तो ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पाउडर के उपाय से सीट से सभी जिद्दी पीले दाग धब्बे भी आसानी से साफ हो जाते हैं.