एक्सपर्ट से जानिए डैंड्रफ को किस तरह किया जा सकता है दूर, इन आसान टिप्स से मिलेगा Dandruff से छुटकारा 

Dandruff Removal: सिर से झड़ने वाला डैंड्रफ सर्दियों में जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है. डर्माटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद से जानिए किस तरह स्कैल्प पर जमे डैंड्रफ को हटाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dandruff Home Remedies: इस तरह मिलेगा डैंड्रफ से छुटकारा. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डैंड्रफ हटाने में मदद करेंगे कुछ टिप्स.
  • एक्सपर्ट से लें सलाह.
  • दूर हो जाएगी डैंड्रफ की दिक्कत.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Hair Care: सिर की सतह पर स्किन सूखकर निकलने लगती है तो उसे डैंड्रफ कहा जाता है. डैंड्रफ के सफेद फ्लेक्स बालों पर हाथ लगाते ही झड़कर गिरने लगते हैं जिससे कई बार व्यक्ति को शर्मिंदगी का शिकार भी होना पड़ता है. ना सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी इस दिक्कत से दोचार होते हैं. लेकिन, आपको डैंड्रफ (Dandruff) दूर करने के लिए बहुत ज्यादा जद्दोजहद करने की आवश्यक्ता नहीं होती बल्कि कुछ टिप्स को ध्यान में रखा जाए तो डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाता है. डर्माटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर कुछ ऐसे टिप्स साझा किए हैं जो डैंड्रफ को दूर करने में असरदार साबित होंगे. 

सफेद बालों को इन 6 तरीकों से घर पर ही कर सकते हैं आसानी से काला, कभी नहीं लगानी पड़ेगी Hair Dye

डैंड्रफ दूर करने के टिप्स | Tips To Remove Dandruff 

Advertisement

डॉ. जयश्री के अनुसार अगर आपको डैंड्रफ की दिक्कत है तो अपनी स्कैल्प को साफ रखना आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. स्कैल्प का हाइजीन बनाए रखने पर ध्यान दें. हफ्ते में 3 से 4 बार अपने स्कैल्प की सफाई करें. इसके लिए आप 2 प्रतिशत कीटोकोनोज़ोल या जिंक पायरिथियोन बेस्ड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

डैंड्रफ होने के दौरान किसी भी तरह के तेल (Hair Oil) को सिर पर लगाने से परहेज करें. तेल से डैंड्रफ बढ़ सकता है. इसलिए तेल से दूरी बनाए रखना जरूरी है. 

Advertisement


गंदी कंघी के इस्तेमाल से परहेज करें. साथ ही, किसी और से कंघी उधार लेकर बाल ना झाड़ें. ऐसा करने पर डैंड्रफ बढ़ सकता है. 

Advertisement

वर्कआउट करने या किसी तरह के खेल के बाद जब बालों पर पसीना आ जाए तो बालों को तुरंत धो लेना चाहिए. 


इस बात का भी खास ध्यान रखें कि किसी तरह की हैट या टोपी को बहुत ज्यादा लंबे समय तक ना पहनें. जब आप बाहर धूप में होते हैं को जाहिरतौर पर पसीना ज्यादा आता है. ऐसे में खासकर लंबे घंटों तक हैट पहने नहीं रहना चाहिए. 


आखिर में डॉ. जयश्री सलाह देती हैं कि डैंड्रफ अगर इतना सब करने के बाद भी जाने का नाम ना ले तो डर्माटोलॉजिस्ट को कंसल्ट करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Former Army Chief General Manoj Mukunda Naravane ने बताया उन्हें लिखना क्यों पसंद है? | NDTV
Topics mentioned in this article