सांपों को आकर्षित करते हैं ये 7 पेड़, घर के पास हैं तो आज ही उखाड़ फेंक दें, वरना ...डंस लेगा

कौन सी गंध सांपों को आकर्षित करती है? बारिश के कारण बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप निकल आते हैं और कुछ खास पेड़-पौधों पर रहने लगते हैं. सांपों से बचने के लिए इन पेड़ों को हटाना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कौन सी गंध सांपों को आकर्षित करती है?

Plants And Tree Which Attract Snakes: बारिश का मौसम भले ही हमें गर्मी से राहत दिलाता है लेकिन कुछ परेशानियों को भी लेकर आता है. इस मौसम में तरह तरह के कीड़ों समेत सांप का खतरा बढ़ जाता है. बारिश के कारण बिलों में पानी भर जाने से सांप बाहर निकल आते हैं (Barish Ke Samay Kyo Nikalte Hai Saap) और ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जो उनके लिए सुरक्षित हो. इस मौसम में अधिकतर सांप पेड़ों पर रहने लगते हैं और इसीलिए इस मौसम में सांप के कांटने की घटनाएं बढ़ जाती है. कुछ खास तरह के पेड़ और पौधे सांप को आकर्षित करते हैं और सांप इन पौधे पर डेरा जमा (Kaun Se Pedo Par Rahte Hai Saap) लेते हैं. ऐसे बेहतर होगा कि गार्डन या घर के आसपास ऐसे पेड़ पौधों से छुटकारा पा लिया जाए. जानिए वे कौन से 7 पेड़ पौधे हैं, जिन पर सांपों के डेरा जमाने का खतरा होता है और उन्हें इस मौसम से पहले ही हटा देना अच्छा रहेगा (Saap Se Bachne Ke Upay).

शरीर में पित्ती उछल आए तो क्या करना चाहिए?

सांपों को आकर्षित करने वाले 7 पेड़ व पौधे (7 Plants and tree which attract snakes)

केले का पेड़ (Banana Tree)

केले के पेड़ सांपों को काफी पसंद होता है. केले के कई पेड़ हमेशा एकसाथ और पास पास उगते हैं, जिससे सांपों को नम और छायादार जगह मिल जाती है. सांप केले के पेड़ों की तनों में आसानी से छिप सकते हैं. यही कारण है कि बारिश के मौसम में केले के पेड़ों के आसपास सांपों के दिखने की आशंका काफी ज्यादा होती है. इसल‍िए केले का पेड़ घर के आंगन में ना लगाएं. इससे आपको कभी भी सांप आपके घर नहीं फटकेंगे. 

बरगद का पेड़ (Banyan Tree) 

बरगद के पेड़ बारिश के मौसम में सांपों के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित होते हैं. बरगद के पेड़ काफी घने और बड़े होते हैं इसकी मोटी जड़ें और उलझी हुई शाखाएं सांपों के लिए चढ़ने और छिपने के लिए बेहतर जगह साबित होती है. बारिश के मौसम में बरगद में पेड़ पर सांपों का नजर आना आम होता है.

बांस का पेड़ (Bamboo Tree)

बांस के पेड़ों के झुरमुट में भी कई तरह के कीड़े मकोड़ों और सांप का बसेरा होता है. बांस के झुरमुट के कारण नीचे की मिट्टी हमेशा नम रहती है. सांपों को आराम करने के लिए ऐसी जगह सबसे पसंद आती है. बांस के आसपास अक्सर सांप नजर आते हैं.

लेमन ग्रास (Lemongrass Plant)

लेमन ग्रास लंबी पत्तियों वाला घना और पौधा होता है. यह सांपों को छिपने में मदद करता है. कहीं भी आसानी से उग आने वाले लेमन ग्रास को बारिश के मौसम में जरूर हटा देना चाहिए. बच्चों को इस घास के आसपास खेलने से रोकना जरूरी है. लेमन ग्रास के आसपास की ठंडी जगह सांप को आकर्षित करती है.

कनेर का पेड़ (Oleandar Plant)

कनेर का फूलदार पौधे भी सांपों को आकर्षित करते हैं. इनकी मोटी पत्तियां और पौधों के बीच की जगह सांप आसानी से छिप जाते हैं. कनेर के पेड़ के आसपास अक्सर चूहे, कीड़े और अन्य छोटे जीव पाए जाते हैं, इसलिए सांपों को आसानी से भोजन मिलता रहता है.

Advertisement

चंपा और अपराजिता पौधा (Plumeria And Butterfly Pea Plant)

चंपा, चमेली और अपराजिता के पौधे भी सांपों को आकर्षित करते हैं. इनकी सुगंध सांपों को आकर्षित करती है. वे इन झाड़ीनुमा पौधों में आसानी से छिपकर रहते हैं.

सांपों से बचने क्या करें (How To Stay Safe From Snakes)

अगर आपके बगीचे में या घर के आसपास ये पौधे हैं तो बारिश के पहले इन्हें जरूर हटा दें. अगर पेड़ बड़े हैं और इन्हें हटाना संभव नहीं है तो बारिश के मौसम में सावधान रहें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
M3M Foundation की मशाल ग्रीन फेलोशिप: DRIIV के साथ हरी भविष्य के लिए इनोवेटर्स को प्लेटफॉर्म!
Topics mentioned in this article