क्या आप भी हेल्दी रहने के लिए खा रही हैं तिल के बीज, तो जान लीजिए इसके नुकसान

आज हम आपको यहां पर तिल बीज के नुकसान क्या हो सकते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुछ लोगों को तिल से एलर्जी हो सकती है. उनको इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

Til beej khane ke nuksan : हेल्दी डाइट (Healthy diet) में तिल के बीज भी आते हैं, जिसे लोग लड्डू या फिर गजक के रूप में सेवन करते हैं. असल में इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व सेहत को कई तरीके से लाभ पहुंचाते हैं जिसके बारे में हमने अपने कई आर्टिकल में बताया है. लेकिन आज हम यहां पर तिल बीज के नुकसान क्या हो सकते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं जिसे भी आपको जानना जरूरी है नहीं तो सेहत पर भारी पड़ सकता है. 

स्किन केयर में पहले टोनर लगाएं या मॉइश्चराइजर जान लीजिए सही तरीका, नहीं तो चेहरे हो सकता है खराब

तिल बीज खाने के नुकसान

आपको बता दें कि तिल के बीज में कैलोरी की मात्रा अच्छी होती है ऐसे में आ इसका सेवन जरूरत से ज्यादा करते हैं तो फिर वजन बढ़ सकता है. 100 ग्राम तिल के बीज के सेवन से लगभग 573 कैलोरी मिलती है. इससे कैलोरी काउंट बढ़ सकता है. 

वजन 1 महीने के अंदर करना है कम तो पीजिए भिंडी का पानी, यहां जानिए घर पर बनाने का तरीका

- पाचन से जुड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल परेशानी जैसे ब्लोटिंग, गैस, कब्ज या दस्त शुरू हो सकती है. अगर आपका पेट कमजोर है तो इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए.

- कुछ लोगों को तिल से एलर्जी हो सकती है. उनको इसका सेवन नहीं करना चाहिए.जब आप इन्हें अधिक खाते हैं तो आपको मतली, खुजली या फिर सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. जब आप इन्हें अधिक खाते हैं, तो अपेंडिक्स पर एक लेयर बन जाती है, जिससे दर्द हो सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. सारा अली खान का पैपराजी ने खास अंदाज में किया स्वागत

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article