Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन भाई और बहन के लिए बहुत ही खास त्योहार है. इस दिन हर बहन अपने भाई की उन्नति और सलामती की प्रार्थना करती है. बहन इस बात का भी खास ध्यान रखती है कि रक्षा बंधन (Happy Raksha Bandhan) पर राखी बांधने का समय शुभ और मुहूर्त के अनुसार हो. लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि आपके भाई की राशि को ध्यान में रखते हुए उसे किस तरह की राखी बांधनी चाहिए...? शायद नहीं. वैसे तो राखी भाई-बहन के बीच स्नेह और प्रेम का प्रतीक कही जाने वाली एक रेशम की डोर है, लेकिन इसी राखी को अगर आप अपने प्यारे भाई की कलाई पर उसकी राशि के अनुकूल रंग को ध्यान में रखते हुए बांधेंगी तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. आईए जानते हैं कि कौन सी राशि के भाई को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए और किस प्रकार की मिठाई खिलानी चाहिए, ताकि उसके जीवन में मिठास बनी रहे.
मेष- इस राशि के भाई को रेड कलर के धागे की राखी बांधे. मीठे में उसे मालपुआ खिला सकती हैं.
वृषभ- इस राशि के भाई को सफेद रंग वाली रेशमी धागे की राखी बांधनी है. उसे मीठे में दूध से बनी मिठाई खिलाएं.
मिथुन- इस राशि के भाई को हरे रंग की डोरी की राखी बांधे. उसे बेसन से बनी मिठाई खिला सकती हैं.
कर्क- कर्क राशि वाले भाइयों को पीले रंग की रेशमी धागे वाली राखी बांधे, उन्हें मीठे में रबड़ी खिलाएं.
सिंह- इस राशि के भाई को पांच रंगों से बनी राखी बांधे. उन्हें रसभरी मिठाई खिला सकती हैं.
कन्या- कन्या राशि वाले भाइयों को गणपति के प्रतीक की राखी बांधें और लड्डू से मुंह मीठा कराएं.
तुला- तुला राशि के भाई को हल्के पीले रंग की रेशमी डोरी की राखी बांधें और हलवे से मुंह मीठा करा दें.
वृश्चिक- इस राशि के भाई को गुलाबी रंग की डोरी की राखी बांधिए और तिल के गुड़ वाले लड्डू खिलाएं.
धनु- इस राशि के भाई को सफेद या पीली डोगी की राखी बांधें और मीठे में छेना की मिठाई खिलाएं.
मकर- मकर राशि के भाई को मल्टीकलर राखी बांधे और मीठे में रस वाली मिठाई खिलाएं.
कुंभ- कुंभ राशि के भाई को ब्लू कलर की राखी बांधिए.
मीन- इस राशि के भाई को येलो-ब्लू कलर की जरी की राखी बांधनी है. मीठे में गुलाब जामुन खिलाएं.