Republic day speech : 26 जनवरी को देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दिन स्कूल कॉलेजों, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों और संस्थाओं में झंडारोहण किया जाता है और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस मौके पर स्कूल कॉलेजों में स्पीच कॉम्पटीशन भी कराया जाता है. जिसकी तैयारी पेरेंट्स बच्चों को 15 दिन पहले से कराने लगते हैं. ऐसे में हम यहां पर आपके बच्चे के लिए हिन्दी में भाषण देने का तरीका बता रहे हैं, जिससे आपका बच्चा स्पीच कॉम्पटीशन में फर्स्ट आ सकता है.
Republic day 2025 : देशभक्ति कविताएं और गीत भेजकर दीजिए अपनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस पर हिन्दी में भाषण - speech on republic day in hindi
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!हम सभी आज यहां एकत्रित हुए हैं, उस ऐतिहासिक दिन को मनाने के लिए, जब भारत ने 26 जनवरी 1950 को अपना संविधान अपनाया और एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में अपनी पहचान बनाई. यह दिन भारत के इतिहास में एक मील का पत्थर है, जो हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने का काम करता है.
गणतंत्र दिवस का मतलब केवल जश्न मनाना नहीं है, बल्कि देश की गणतंत्रता में योगदान देने वाले महाने नेताओं भूमिका को याद करना भी है जिन्होंने मिलकर हमें एक ऐसा संविधान दिया, जो हमारे देश की विविधता, एकता और अखंडता का प्रतीक बन गया. उन्होंने भारतीय समाज के हर वर्ग को समान अधिकार और अवसर देने के लिए यह संविधान तैयार किया, ताकि हर नागरिक को न्याय, स्वतंत्रता और बराबरी मिल सके.
हमारे संविधान ने हमें यह समझाया कि हम सभी का अधिकार है अपनी आवाज उठाने का, अपनी पसंद और विश्वास के अनुसार जीने का और कानून सभी के लिए बराबर हैं. यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है, जिनकी वजह से हम आजादी की हवा में सांस ले पा रहे हैं. उनके संघर्ष ने हमें यह सीख दी कि हमारे लोकतंत्र की असली ताकत हमारे नागरिकों में छिपी हुई है.
गणतंत्र दिवस का जश्न दिल्ली के कर्तव्यपथ पर आयोजित भव्य परेड से शुरू होता है, जहां हमारे सशस्त्र बलों, पुलिस और विभिन्न सांस्कृतिक समूहों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाता है. यह परेड हमें देश की एकता और विविधता का एहसास कराती है और हमें यह याद दिलाती है कि हम सब एक हैं, चाहे हम किसी भी जाति, धर्म या भाषा के हों.
इसके अलावा, यह दिन हमारे स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों पर झंडा फहराने और देशभक्ति गीतों के साथ मनाया जाता है, जहां हम एकजुट होकर अपने राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करते हैं.
आज, जब हम 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे हैं, तो हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा की जिम्मेदारी हम सभी पर है. हम सबको अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि हमारा देश और भी प्रगति कर सके.
आइए, हम सब मिलकर इस दिन को गर्व के साथ मनाएं और अपने महान संविधान को एक संकल्प के रूप में अपनाएं कि हम अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए हमेशा काम करेंगे.
जय हिंद!