Hotel Things: कई चीजें होटल के कमरे से कभी नहीं ली जा सकतीं.
Hotel Items: कभी किसी दूसरी जगह जाना पड़ जाए तो जाहिर सी बात है कि होटल में रहना ही पड़ता है. चाहे आप किसी ट्रिप (Trip) के लिए जाएं या फिर जरूरी काम से होटल का अच्छाखासा और साफ कमरा ही चुनते हैं. अब बात जब अच्छे कमरे (Hotel Room) की आती है तो उसमें सामान भी अच्छा रखा होता है जिन्हें देखकर अक्सर लोगों का उन्हें घर लेकर आने का मन होने लगता है. इन सामानों में चादर, तौलिया, शैंपू, केतली, कपड़े या फिर साबुन वगैरह हो सकते हैं. लेकिन, इन चीजों में से ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें आप अपने साथ नहीं लेकर जा सकते और कुछ वो चीजें भी इस सूची में शामिल हैं जिन्हें आप अपने साथ लेकर जा सकते हैं. आइए जानें किस लिस्ट में कौनसी चीज आती है.
Diabetes के मरीज सुबह के समय करेंगे ये 5 काम तो नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर लेवल, सेहत पर दिखेगा अच्छा असर
होटल से साथ ले जाने वाली चीजें | Things You Can Take From Hotel
- जिन चीजों को आप होटल से अपने साथ लेकर जा सकते हैं उनमें सबसे पहली चीज है साबुन. आप होटल के बाथरूम में रखे साबुन को अपने साथ लेकर जा सकते हैं. ऐसा करने पर आपके ऊपर कोई चार्ज नहीं लगाया जाता है.
- साबुन की ही तरह शैंपू (Shampoo) और कंडीशनर को भी साथ ले सकते हैं. ज्यादातर होटल आपको मिनी शैंपू और कंडीशनर देते हैं या फिर इनके पाउच पकड़ाते हैं. इन्हें अपने साथ बैग में रखकर ले जाया जा सकता है.
- कमरे में आपको जो पेन या पेपर मिलता है उसे लेकर जाने पर भी कोई रोक नहीं होती है. इन पेपर, पेन और पेंसिल आदि पर होटल का लोगो बना होता है जिसे मार्केटिंग टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है और इसीलिए आपके इन्हें लेकर जाने पर होटल को कोई दिक्कत नहीं होती है.
- कई कोंप्लिमेंटरी चीजें भी अपने साथ लेकर जाई जा सकती हैं. इन चीजों में कॉफी बैग्स, शुगर पैकेट्स और ड्राई क्लीनिंग बैग शामिल होते हैं.
- मॉइश्चराइजर या फिर बॉडी लोशन भी होटल में मिनी साइज का दिया जाता है. आप जबतक होटल में रुके हैं तबतक तो इन चीजों का इस्तेमाल करते ही हैं, होटल से जाते हुए भी इन्हें अपने साथ रख सकते हैं.
- अपने होटल के कमरे की चादरें आप अपने साथ लेकर नहीं जा सकते. साथ ही, ओढ़ने के लिए होटल में रखा हुआ कंबल भी नहीं ले सकते हैं.
- इसके अलावा होटल से मिलने वाला तौलिया (Towel) और बाथरोब लेकर जाना मना है.
- होटल में अगर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक चीजें हैं जैसे टेबल फैन, हेयर ड्रायर, फ्रिज या केतली तो उन्हें भी लेकर नहीं जा सकते.
- दीवारों पर लगी पेंटिग्स या कोई शॉ-पीस लेना निषेध है.
- कमरे का अलार्म या बल्ब लेकर जाना भी मना होता है.
Advertisement
कल भारत पहुंचेंगे आठ चीते, लाने के लिए नामीबिया भेजा गया है विशेष विमान
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध