Brain stroke symptoms : जब आपके ब्रेन में ब्लड का फ्लो सही ढंग से नहीं हो पाता है, तो फिर आपके दिमाग की फंक्शनिंग सही से नहीं हो पाती है. इससे ऑक्सीजन की भी पूर्ति बाधित होती है. यह विश्व स्तर पर मृत्यु और विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है. रोग नियंत्रण केंद्र के अनुसार, इसके परिणामस्वरूप विकलांगता या फिर मृत्यु भी हो सकती है. ऐसे में आपको यहां पर हम कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आपको ब्रेन स्ट्रोक आने के 7 दिन पहले क्या लक्षण नजर आते हैं, इसके बारे में पता चल सकता है.
इस फल का छिलका टाइल्स पर लगे हल्दी के दाग करे साफ, चिकनाई करे दूर और पौधों को रखे हरा भरा
ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण - Brain stroke ke lakshan
1- आपको अगर ब्रेन स्ट्रोक आने वाला है, तो फिर आपको कमजोरी महसूस होगी. इससे आपके हाथ पैर सुन्न हो जाएंगे. ऐसे लक्षण नजर आएं तो आप डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
2- ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले आपको धुंधला नजर आ सकता है.ऐसे लक्षणों को आपको नजरअंदाद नहीं करना चाहिए. स्ट्रोक आने के 7 दिन पहले अचानक कंफ्यूजन होने लगती है.
3- ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले आपको चीजें याद करने में परेशानी होती है. साथ ही बोलने में भी परेशानी होती है. ऐसे लक्षणों को आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
4- स्ट्रोक आने के 7 दिन पहले आपको बॉडी को बैलेंस करने में दिक्कत होती है. इससे आप कई बार गिर जाते हैं. इससे आपकी याददाश्त कमजोर होती है. ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले चक्कर आने लगता है. ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.